बिग बॉस 18 शुरू होने जा रहा है सलमान खान बिग बॉस 18 के लिए प्रोमो शूट भी कर चुके हैं सलमान खान ही इस शो को होस्ट करने वाले हैं यह इस चीज से कंफर्म होता है इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स की लिस्ट काफी वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम उस शख्स का है जिसने एक बार एक स्टेटमेंट देकर बवाल मचाया था कि मेरी इनकम सलमान खान से भी ज्यादा है हो सकता है कि मैं उसके जितना बड़ा सुपरस्टार नहीं हूं लेकिन कैलकुलेशन में मैं कभी गलत नहीं हो सकता मैं सलमान से ज्यादा कमाता हूं.
यानी कि सलमान से शख्स की रेपो कुछ ऐसी है सलमान ने तो इस शख्स का एक बार नेशनल टेलीविजन पर मजाक तक उड़ा दिया था मैं बात कर रही हूं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंदरा की राज कुंदरा से ज्यादा कंट्रोवर्शियल पर्सनालिटी कौन हो सकता है इस शो के लिए राज कुंदरा पिछले कुछ समय में जिस तरह के केसेस में फंसे हैं जिस तरह के आरोप उन पर लगे हैं जनता उनका टेक जानना चाहती है अपनी लाइफ के इस पार्ट पर राज कुंदरा ने एक टाइम पर मीडिया को बॉयकॉट करने के लिए अपना चेहरा तक छुपाया था वो मास्क मैन बनकर घूमते थे.
अब एक नॉर्मल जिंदगी जीना उन्होंने शुरू कर दी है लेकिन राज कुंद्रा का नाम सामने आ रहा है बिग बॉस शो के लिए राज कुंदरा का मजाक बिग बॉस सीजन 15 में सलमान खान ने तब उड़ाया था जब शमिता शेट्टी जो राजकु की साली है वह इस घर में एज अ कंटेस्टेंट गई थी और सलमान खान ने मजाक उड़ाते हुए राज कुंद्र का का नाम लिया था और राज कुंद्रा समझ गए ना ऐसा करके उनका मजाक उड़ाया था बात करें राज कुंद्रा की तो उन्होंने अपनी जब एक गोल्ड स्कीम लॉन्च की थी तब उन्होंने एक स्टेटमेंट दिया था जो काफी वायरल हुआ था उन्होंने कहा था.
मैं लिख के देता हूं कि सलमान मुझसे ज्यादा नहीं कमाता होगा और तो और कमाई के मामले में सलमान मेरे आसपास भी नहीं टिकता मैं फिल्म मेकिंग में हूं सिर्फ और सिर्फ इसलिए क्योंकि मेरी बीवी एक एक्टर है और मैं सलमान जैसी जिंदगी बिल्कुल नहीं जीना चाहता मैं एक्टर्स की लाइफ एंजॉय नहीं करता हूं साथ ही राजकु ने यह भी कहा था कि सलमान से जाकर पूछो उसकी कमाई क्या है मैं लिख के दे सकता हूं.
कि वो मुझसे ज्यादा नहीं कमाता क्योंकि मेरी कैलकुलेशन कभी गलत नहीं बैठती अब वही राज कुंदरा बिग बॉस के घर में आ रहे हैं इस कैलकुलेशन वाली बात का बदला सलमान खान कैसे-कैसे और कब-कब लेंगे यह सोच के अब सलमान खान के फैंस बहुत खुश हो रहे हैं.