ऐश्वर्या राय और उनकी भाभी श्रीमा राय के साथ उनका रिश्ता इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है. खबरों के मुताबिक दोनों का रिश्ता काफी अच्छा नहीं चल रहा है. वहीं इसे सिर्फ अफवाह ही समझा जा रहा है. हाल ही में ऐश्वर्या राय ने शेयर किया था कि उनका मां बृंदा राय को कैंसर हैं और वो उससे लड़ रही हैं.
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लोग उन्हें फोटोज शेयर करने पर ट्रोल किया हुआ है. हाल ही में उन्होंने अपनी पोस्ट में लोगों को इसका जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो अपनी सास के साथ फोटो क्यों नहीं शेयर कर पा रही है.
ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय ने अपनी सास यानी ऐश्वर्या की मां बृंदा राय की कैंसर से लड़ाई पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी सिचुएशन में उन्हें प्राइवेसी की जरूरत हैं.
उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर सास के साथ फोटो शेयर कर कहा- ‘जब मैं यहां नहीं थी, तब बच्चों को सपोर्ट करते उनको प्यार करने व उनकी देखभाल करने के लिए मेरी सास को धन्यवाद. जबकि वह कैंसर से पीड़ित थी, मैंने इस बीच उनकी प्राइवेसी की इज्जत करते हुए उनके साफ फोटोज अपलोड नहीं कीं. क्योंकि वह रिकवर हो रही थीं.’ सोशल मीडिया पर अब ऐश्वर्या राय की भाभी का ये प्यारा सा पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.