बीवी ऐश्वर्या को धोखा देने की खबरों के बीच अभिषेक ने कर डाली है प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट जूनियर बच्चन और बिग बी ने खरीदी 24 करोड़ की संपत्ति एक दो नहीं बच्चन ने अपने नाम पर लिए हैं पूरे 10 फ्लैट्स जी हां पिछले कुछ समय से बीवी से अनबल और अपने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर को लेकर सुर्खियों में चल रहे अभिषेक को लेकर अब यह लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि एक्टर ने दिवाली से पहले ही रियल एस्टेट मार्केट में तगड़ी इन्वेस्टमेंट की है.
अभिषेक एंड बच्चन फैमिली ने एक दो नहीं बल्कि एक साथ 10 फ्लैट्स खरीदे हैं जिनकी कीमत पूरे 24 करोड़ है सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया है अभिषेक और अमिताभ ने 24 करोड़ 25 लाख की प्रॉपर्टी मुंबई के मुलं वेस्ट में खरीदी है यह मुंबई की सबसे लवेश जगहों में से एक है इसमें थ्री और फोर बीएच के अपार्टमेंट्स हैं 10 फ्लैट्स का एरिया 10216 स्क्वा फीट है अभिषेक ने जहां 14 करोड़ में छह अपार्टमेंट्स खरीदे हैं.
वहीं अमिताभ ने चार फ्लैट्स लिए हैं हर फ्लैट के साथ दो पार्किंग भी इनको मिली है रिपोर्ट में आगे बताया है कि बाप बेटी की इस जोड़ी ने हर फ्लैट के लिए डेढ़ करोड़ की स्टैंप ड्यूटी भी दी है अभिषेक अमिताभ द्वारा यह संपत्ति उस समय पर खरीदी गई है जब बीते काफी वक्त से बच्चन का नाम परिवार में आई दरार की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है एक और अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की अफवाहें जोरों पर है तो वहीं दूसरी र यह बातें भी हो रही हैं कि अब अभिषेक ने अपनी एक्स मिस वर्ल्ड बीवी को धोखा दिया है.
और वह अपनी 10वीं फिल्म की कोस्टार निमृत कौर को डेट कर रहे हैं जिसके चलते इंटरनेट वर्ल्ड पर उनकी खूब ट्रोलिंग भी हो रही है हां वो बात अलग है कि अभिषेक ऐश्वर्या और निमृत में से किसी ने भी इन बातों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है आपको यहां याद दिला दें कि इस इन्वेस्टमेंट के अलावा अभिषेक ने कुछ वक्त पहले ही बोरीवली इलाके में भी छह अपार्टमेंट खरीदे थे इनकी कीमत 15 करोड़ बताई गई थी दूसरी ओर उनके पापा अमिताभ बच्चन ने भी इसी साल राम जन्मभूमि अयोध्या में लगभग 145 करोड़ की लागत से एक प्लॉट खरीदा था.
बहरहाल अभिषेक बच्चन इस समय एक्ट्रेस निमृत कौर संग अफेयर को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं क्योंकि इस साल मार्च में हुए अनंत राधिका के प्रीवेडिंग फंक्शंस के बाद से ही ऐश अभिषेक को एक साथ नहीं देखा गया है तब से लेकर अब तक जब भी यह दोनों पब्लिकली नजर आए हैं हर बार अलग-अलग ही दिखे हैं जहां ईश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या के साथ ही स्पॉट किया जाता है.
तो दूसरी तरफ अभिषेक या तो अपनी मां जया और बहन श्वेता के साथ या फिर अकेले ही स्पॉट होते हैं वहीं हाल ही में ऐश्वर्या के मायके में हुई पार्टी से भी अभिषेक नदारद ही रहे थे जबकि ऐश के साथ उनकी इकलौती बेटी आराध्या मौजूद थी ऐसा कहा गया था कि अभिषेक अपनी नानी इंद्र का ख्याल रखने भोपाल में मौजूद है ऐसे में हर कोई यही कयास लगा रहा है कि अभिषेक ऐश्वर्या का रिश्ता बुरे दौर में है और अब दोनों साथ में भी नहीं रहते हैं.