क्या आलिया भट्ट की वजह से बहन शाहीन को हुआ डिप्रेशन क्या छोटी बहन की वजह से तनाव में थी महेश भट्ट की बड़ी बेटी लोगों ने मारे थे ताने तो आज भी दुखी हो जाती हैं रणबीर की साली जी हां यह वह बातें हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया की दुनिया पर मौजूद यूजर्स कर रहे हैं आखिर बॉलीवुड की जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने खुद इस बात को एक्सेप्ट जो किया है कि उनकी बहन शाहीन ने एक वक्त पर डिप्रेशन का सामना किया था वहीं खुद शाहीन भी अपने इस मुश्किल भरे वक्त का खुलासा जमाने के आगे कर चुकी हैं.
दरअसल महेश भट्ट की बड़ी बेटी शाहीन जब 13 साल की थी तभी डिप्रेशन का शिकार हो गई थी जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं और बाकी चीजों में अपना टाइम स्पेंड करते हैं उस उम्र में ही शाहीन ने डिप्रेशन का दर्द झेला था और अपने इस दर्द को शाहीन ने किताब में भी बयां किया था आलिया की बहन शाहीन ने नेवर बीन एन हैपियर किताब लिखी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि लाइफ में छोटी सी उम्र में ही उन्हें कई तकलीफों से जूझना पड़ा था.
शाहीन ने लिखा था एक बार मुझे पूजा और आलिया के साथ फोटो शूट कराना था तब फोटोग्राफर ने मुझे कहा कि तुम फ्रेम से हट जाओ मुझे हटाने की वजह यह थी कि आलिया और पूजा दोनों एक जैसी नजर आती हैं दोनों फेयर भी हैं क्यूट भी मैं थोड़ी सांवली थी और मोटी भी शाहीन ने आगे कहा आज भी मैं इस बात को सोचकर अनकंफर्ट बल हो जाती हूं मैं उस समय अपने आप को समझाने की कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं क्योंकि जब आपके साथ ऐसी कोई घटना होती है.
तो इसकी याद आपके दिमाग में बस जाती है अब शाहीन के इस बयान के सामने आने के बाद से ही लोग इसके तार आलिया से जोड़ रहे हैं लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि शाहीन को आलिया के लुक्स में बेहतर दिखने की वजह से ही डिप्रेशन हुआ था वैसे ही आपको यह बता दें कि डिप्रेशन को लेकर शाहीन ने एक टॉक शो में भी बात की थी उन्होंने जिक्र किया था कि वह अनकंफर्ट बल महसूस करने लगी थी.
वाह वहीं शाहीन के इस टफ टाइम में वह आलिया ही थी जिन्होंने उनका हर मोड़ पर साथ दिया था वो उनकी हर बात को सुनती थी और उसका सॉल्यूशन भी ढूंढने की कोशिश करती थी बताते चलें कि आलिया का अपनी बहन से बेहद खास रिश्ता है आलिया ने पिछले साल अप्रैल के महीने में ही अपनी बहन शाहीन के लिए मुंबई में दो महंगे फ्लैट्स भी खरीदे थे ये फ्लैट उन्होंने जूहू में लिए थे जिसकी कीमत 75 करोड़ बताई गई थी.
वैसे शाहीन के लिए आलिया का यूं प्यार दिखाना कोई अलग बात नहीं है क्योंकि आलिया अपनी बहन शाहीन से बेहद प्यार जो करती हैं दोनों एक दूसरे पर जान छिड़क हैं तो अक्सर आलिया बहन के साथ क्वालिटी टाइम भी बिताती हैं तो अब आलिया की बेटी राहा भी अपनी मौसी के साथ खूब टाइम स्पेंड करती है बात शाहीन भट्ट की करें तो शाहीन अपनी बहन की तरह बॉलीवुड में एक्टिव नहीं है.
शाहीन अपनी बहन आलिया जितनी खूबसूरत तो हैं लेकिन उन्होंने फिल्मों या एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई लाइमलाइट और ग्लैमर से दूर शाहीन एक राइटर हैं शाहीन भट्ट मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट और उनकी पत्नी सोनी राजदान की बड़ी बेटी हैं वह आलिया से 4 साल बड़ी हैं शाहीन ने अभी तक शादी भी नहीं की है.