ना शोर ना एक्टिंग अपने दम पर कारोबार खड़ा कर अरबपति बनी टीवी एक्ट्रेस आशिका गोराडिया फिरंगी से रचाई शादी बनी एक बेटे की मां तो नेटवर्थ देगी आपको भी चौका जी हां एक दिन पहले यानी 27 नवंबर को ही अपना 39 वां जन्मदिन मनाने वाली आशिका गोराडिया टीवी टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं एक से बढ़कर एक हिट शोज में उन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग की बल्कि अपने काम से लोगों का दिल भी जीता हालांकि अब लंबे वक्त से एक्ट्रेस छोटे पर्दे की दुनिया से एकदम गायब हैं ना तो वो किसी शो का हिस्सा बनी हुई नजर आई हैं.
और ना ही किसी शो में गेस्ट अपीयरेंस दी है बल्कि अब तो एक्ट्रेस सिर्फ अपने सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स देती हैं अब भले ही आशिका बतौर एक्ट्रेस काम ना कर रही हो लेकिन इसके बावजूद वो अरबों की दौलत की मालकिन है जी हां सुनकर लगाना झटका पर ऐसा हम सिर्फ कह ही नहीं रहे हैं बल्कि ऐसा वाकई में है आखिर शो और किसी बिग ब्रांड ऐड के बिना ही एक्ट्रेस लग्जरी लाइफस्टाइल को मेंटेन जो कर रही हैं और यह सब वो कर रही हैं अपने बिजनेस के बलबूते भाई अब एक्ट्रेस से आशिका बिजनेस वुमेन जो बन गई हैं.
जी हां करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ने वाली आशिका अब अपने कारोबार के चलते करोड़ों में कमाई करती हैं तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं उनके बिजनेस के बारे में तो आशिका ने साल 2019 में एक्टिंग को अलविदा कहने के बाद अपनी कॉस्मेटिक कंपनी खड़ी की आशिका की कंपनी का नाम रेने कॉस्मेटिक्स है आशिका ने अपने कॉलेज के दो दोस्तों आशुतोष लानी और प्रियांक शाह के साथ मिलकर कॉस्मेटिक कंपनी की शुरुआत की थी आशिका की कंपनी की प्रेजेंट वैल्यू 00 करोड़ रुपए यानी 13 अरब रुपए बताई जाती है.
आज का इस कंपनी की डायरेक्टर और सीएमओ है आशिका की 1300 करोड़ की नेटवर्थ है जो उनकी कॉस्मेटिक कंपनी की बदौलत है साल 2021 में इस ब्रांड ने इंडिया के मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड का अवार्ड जीता था आज आशिका की ये कंपनी कई कॉस्मेटिक ब्रांड्स को टक्कर देती है जिसमें विनीता सिंह की शुगर कॉस्मेटिक्स भी शामिल है इस बिजनेस में पैसा कमाने के अलावा एक्ट्रेस और भी कई जगह से मोटी इनकम अर्न कर रही हैं जिसमें से आशिका गोराडिया और उनके विदेशी पति ब्रेंट गोबेल का गोवा में एक योगा स्टूडियो है.
जहां वह लोगों को योग सिखाते हैं साथ ही आशिका गोराडिया का मुंबई में एक आइसक्रीम फलर भी है जिसका नाम आई ए आइस है इसकी एक ब्रांच एक्ट्रेस के होमटाउन गुजरात के अहमदाबाद में भी है बात आशिका की पर्सनल लाइफ की करें तो आशिका गोराडिया ने विदेशी ब्रेंट को 2 साल तक डेट करने के बाद साल 2017 में दो तरीके से शादी रचाई थी.
1 दिसंबर 20177 को क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी और फिर 3 दिसंबर 2017 17 को एक हिंदू शादी की थी दोनों की शादी के चर्चे खूब हुए थे गोवा में कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी बात आशिका के पति ब्रेंट की करें तो वह अमेरिका के रहने वाले हैं और एक अमीर बिजनेसमैन है वहीं शादी के 6 साल बाद पिछले साल 2023 में आशिका और प्रेंट पेरेंट्स भी बन गए और दोनों ने एक बेटे का वेलकम किया.