धोनी के घर में पड़ने वाले हैं नन्हे मुन्ने के कदम बीवी साक्षी ने की बेबी के आने की अनाउंसमेंट आईपीएल के लाइव मैच में सीएसके से की खास अपील बोली बेबी आ रहा है मैच को करो जल्दी खत्म अरे नहीं नहीं अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसी बातें हम कह रहे हैं तो जरा ठहरीय जनाब क्योंकि इन बातों का दावा तो सोशल मीडिया पर वो यूजर्स कर रहे हैं जिन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन और माही द लेजेंड उर्फ महेंद्र सिंह धोनी की बीवी साक्षी का लेटेस्ट पोस्ट देखा है।
भाई आखिर एक और जहां बीती शाम धोनी की टीम सीएस के चेन्नई के चेपक में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेल रही थी वहीं लाइव मैच के बीच ही मिसेस धोनी ने अपने ऑफिशियल ने एक ऐसी स्टोरी को पोस्ट कर दिया जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है भाई आखिर आईपीएल मैच के बीच ही साक्षी ने बेबी आ रहा है कंस्ट्रक्शंस फील हो रहे हैं मैच जल्दी खत्म करो की बात जो कह दी थी साक्षी ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया तो लोग ऐसे अंदाजे भी लगाने लगे कि साक्षी और एम एस धोनी के घर में जीवा के बाद अब एक और नन्हे मुन्ने के कदम पड़ने वाले हैं तो यहां आपको यह बता दें।
कि सा और धोनी के घर में बेबी तो आने वाला है लेकिन यह कपल पेरेंट्स नहीं बनने जा रहा है बल्कि साक्षी ने बेबी के आने की बात अपनी भाभी की ओर से बताई है जी हां साक्षी के भाई और भाभी जल्द ही उनकी तरह पेरेंट्स क्लब में शामिल होने जा रहा है यही वजह भी रही कि साक्षी धोनी ने एकदम अलग अंदाज में इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी मिसेस धोनी ने खत्म करने की मांग की और बताया कि वह बुआ बनने वाली हैं और इसी वजह से उन्हें जल्दी जाना है।
अब साक्षी के बुआ और धोनी के फूफा जी की खबर ने तो फैंस को एक्साइटेड कर ही दिया है वहीं धोनी के फैंस को कल स्पेशल ट्रीट भी मिली जहां धोनी ने मैच में अपने चौके से फैंस का दिन बनाया वहीं उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईएल 2024 के 46 वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हरा भी दिया है टीम ने मौजूदा सीजन में पांचवी जीत हासिल की जिसकी बदौलत अब सीएसके के 10 पॉइंट्स भी हो गए हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम तीसरे नंबर पर आ गई है।
यह भी पढे:भांजी की शादी मे नहीं आई गोविदा की पत्नी, मामनी ने मा बनकर निभाई रसमे…
इस मैच में जीत के साथ चेन्नई की टीम ने प्ले ऑफ की अपनी राह को थोड़ा आसान बना लिया है बात धोनी की करें तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार वह आईपीएल का आखिरी सीजन खेल रहे हैं वनडे और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद धोनी अब इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट से भी विदा ले सकते हैं गौरतलब है कि धोनी ने साक्षी धोनी से साल 2010 में शादी की थी शादी के 5 साल बाद साल 2015 में दोनों की बेटी जीवा का जन्म हुआ था।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।