जहीर के हाथ में दिया शत्रुगन ने इकलौती बेटी का हाथ तो सोनाक्षी की शादी से शॉटगन हो गए भावुक सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी की वेडिंग की अनसीन झलक बोले मैंने उसका कन्यादान बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुगन सिन्हा ने अपनी इकलौती और लाली बेटी सोनाक्षी सिन्हा का कन्यादान कर दिया है बले ही सोनाक्षी ने मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल संग शादी करने का फैसला लेकर शत्रुगन को पहले नाराज किया हो लेकिन एक पिता का दिल बेटी के लिए सबसे नर्म होता है तभी तो सोनाक्षी की खुशी की खातिर शत्रुगन ने उनकी शादी के लिए हामी भर दी तो अब जब सोनाक्षी की शादी को चार दिनों का वक्त बीत चुका है तो शॉटगन ने सोनाक्षी और जहीर की शादी पर चुप्पी भी तोड़ी है.
और इस बार किसी बयान में नहीं बल्कि सोनाक्षी के पापा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात को रखा है दरअसल शत्रुघन ने बेटी की शादी और वेडिंग पार्टी से कुछ बेहद ही खास इनसाइड फोटोस और वीडियोस को शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने सोनाक्षी जहीर की शादी को लेकर अपने जज्बात भी जाहिर किए हैं शत्रुगन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक तस्वीर में शत्रुगन अपनी बेटी और दामाद का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं शत्रुगन की आंखें बता रही हैं कि बेटी का कन्यादान करना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा तो एक फोटो में सोनाक्षी अपनी भाभी तरुणा के साथ पोस्ट दे रही हैं वहीं एक वीडियो भी यहां देखने को मिला जिसमें सोनाक्षी की ब्राइडल एंट्री की झलक देखने को मिली तो एक वीडियो में शत्रुगन और पूनम बेटी के कन्यादान की रस्म निभाते हुए नजर आए.
इन झलकियां को शेयर कर शत्रुगन ने कैप्शन में लिखा ग्रेटू की फीलिंग के साथ हमारे खास दिन को साथ में मनाने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो कि सदी की शादी का प्रतीक बन गया जिसमें हमारी प्यारी बेटी सुनाक्षी सिन्हा के लिए जहीर इकबाल के साथ आम की गर्भ जोशी प्यार बधाई संदेश भी शामिल है उनकी जीवन की खूबसूरत यात्रा का नया चैप्टर मंगलमय हो इन तस्वीरों के अलावा भी शत्रुगन ने कई और फोटोज एक अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की हैं जिनमें सुनाक्षी से ही शादी रजिस्टर्ड करते हुए नजर आए इस दौरान सुनाक्षी की आंखों से आंसू भी निकलते दिखे जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें संभाला तो इस पोस्ट को शेयर करते हुए शत्रुगन ने कैप्शन में लिखा सच में सभी की बेस्ट विषय से भावुकता से भर गया हूं यह सच में बहुत मायने रखता है कोई शब्द नहीं है हमारी खुशी में शामिल होने वालों के लिए शत्रुगन के इन पोस्ट से साफ जाहिर है कि वह बेटी की शादी के बाद खुश भी है और थोड़ा दुखी भी आखिर उन्होंने बेटी की विदाई जो की है तो इनके अलावा शत्र ने सोनाक्षी की शादी को लेकर एक बड़ा बयान भी मीडिया में दिया है.
दरअसल शत्रुगन सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ बेटी की शादी को स्वीकार कर लिया ऐसे में पूरा देश एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहा है कोई उनकी शादी को लव जिहाद बता रहा है तो कोई उनको मतलब ही कह रहा है जिसके चलते शत्रुगन सिन्हा ने ट्रोल करने वालों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है उन्होंने एक बातचीत में कहा आनंद बक्शी साहब ने ऐसे पेशेवर प्रदर्शन कार्यों के बारे में लिखा है कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना मैं इसमें यह और जोड़ना चाहता हूं कहने वाले अगर बेकार बे काम काज के हो तो कहना ही काम बन जाता है मेरी बेटी ने कुछ भी अवैध और असंवैधानिक नहीं किया है जो भी सुनाक्षी और जहीर ने किया है वह उन लोगों का निजी फैसला है बहरहाल अब सोनाक्षी अपने पापा की बेटी से एक बहू बन गई है जहीर के घर में उनका स्वागत हो गया है.