सांसद और बॉलीवुड की टेरियन एक्ट्रेस जया बच्चन को लेकर जया बच्चन को रिसेंटली अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी के तीसरे दिन समारोह का हिस्सा बनते हुए देखा गया जया हस्बैंड अमिताभ अपने नाती अगस्त्य और बेटी श्वेता को लेकर एक कार में स्पॉट की गई।
पहले कलिंगा एयरपोर्ट पर और इसके बाद जय बच्चन को जामनगर में धूमधाम के साथ सजधज कर तैयार होते हुए स्पॉट किया गया अंबानी रेसिडेंस जाते हुए जया हमेशा रूखे व्यवहार के लिए जानी जाती है अपने अग्रेसिव नेचर की वजह से ट्रॉल्स का शिकार होती हैं लेकिन इस बार जया बच्चन ने ट्रोलर्स के होश उड़ाए मु तोड़ जवाब दिया जया जो इंटरव्यूज में कह चुकी है।
ट्रोलर्स कुछ भी करें मुझे फर्क नहीं पड़ता वही जय बच्चन ने इस बार मीडिया के सामने आकर स्माइल किया है कहीं ना ना कहीं जया को फर्क पड़ता है कि उनकी इमेज खराब होती है उनके अग्रेसिव नेचर की वजह से तभी जो मीडिया के सामने इतनी समय बाद जया को पेपर आइजी के फोटोस क्लिक करने के आदत से जरा भी परेशानी नहीं थी।
जया ने मीडिया के सामने जो बर्ताव किया मुकेश अंबानी की फैमिली के सामने जो बर्ताव किया जिस तरह से जया अपने परिवार के बीच मुकेश अंबानी के परिवार के बीच नजर आई उनका यह रवैया वाकई पसंद आया आ है।
यह भी पढे: 51 साल की उम्र में तब्बू के ऊपर चढ़ी जवा’नी, इंटरव्यू देते समय शर्ट के बटन खोल दिखाई खूबसूरती…
अब वक्त हो चला है आप सभी से इजाजत लेने का इस शो में इतना ही तमाम खबरों के लिए देखते रहे इसके बारेमे आपका क्या कहेन है आपका उत्तर नीचे कॉमेंट बॉक्स मे दीजिए।