जहां प्लेन हादसे में महाराष्ट्र के डेपुटी सीएम अजीत पवार का निधन हो गया। अजीत पवार का विमान खराब मौसम में फंस गया था। इसके बाद उसकी क्रैश लैंडिंग हुई जिससे अजीत पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। आज आपको बताएंगे प्लेन हादसे के पहले आखिरी जो 5 मिनट हैं उसमें आखिर क्या हुआ।
इससे जुड़ी एक जो खबर आ रखी है वो यह कि अजीत पवार के निधन के बाद परिवार और समर्थकों में शोक की लहर है।
बारामती अस्पताल में लगा है समर्थकों का जमावड़ा इस वक्त। शरद पवार हो, सुप्रिया सूले हो, वो बारामती इस वक्तपहुंचे हुए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी बारामती पहुंच चुके हैं। और जो तमाम प्रोसीजर होते हैं, जो तमाम प्रक्रिया उसके बाद की होती है, उनको जाहिर तौर पर जब परिवार पहुंचना था, उसके बाद ही वो तमाम फॉर्मेलिटीज शुरू होनी थी।
बड़ी
