इतनी तकलीफों के बाद सुनीता विलियम्स को मिली सैलरी का आंकड़ा जानकर रोने लगोगे ।

मिशन सिर्फ 8 दिन का था लेकिन स्पेसक्राफ्ट के थ्रस्टर में गड़बड़ी की वजह से सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 9 महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे रहे। यानी एक तरीके से दोनों एस्ट्रोनॉट्स 9 महीने तक ओवरटाइम करते रहे।

मगर दुनिया के होश तब उड़ गए जब नासा ने बताया कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को कितनी सैलरी मिलती है। स्पेस में इन दोनों एस्ट्रोनॉट्स को ओवरटाइम का कितना पैसा दिया गया। आपको लग रहा होगा कि दोनों नासा के एस्ट्रोनॉट्स हैं तो करोड़ों अरबों में खेल रहे होंगे।

लेकिन lआपको तगड़ा झटका लगने वाला है। सुनी तो विलियम्स और बुच विलमोर को मिलने वाला ओवरटाइम का पैसा सुन डॉन्ड ट्रंप भी भौचक्के रह गए। डोन्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान कर दिया। एक जबरदस्त एस्ट्रोनॉट होने के बावजूद सुनीता विलियम्स को जितनी सैलरी मिल रही है, उससे कई गुना ज्यादा कैश तो भारत में एक जज के घर में जला हुआ मिल गया। सोशल मीडिया पर 15-20 साल के बच्चे ऊटपटांग और अश्लील कंटेंट बनाकर भी शायद सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर से ज्यादा पैसे छाप रहे हैं। 9 महीने तक सुनीता विलियम्स जान जोखिम में डालकर एक-दो कपड़ों में ही महीनों तक अंतरिक्ष में काम करती रही। लेकिन पृथ्वी पर लड़कियां रील्स में छोटे कपड़े पहनकर नाच रही हैं और सुनीता विलियम्स से ज्यादा पैसा कमाकर निकल गई। ऐसे में सवाल है कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर जैसे एस्ट्रोनॉट्स को कितनी सैलरी मिलती है? इन्हें ओवरटाइम का कितना पैसा मिलता है?

अमेरिका में नासा एस्ट्रोनॉट्स को सरकारी कर्मचारी माना जाता है। उन्हें दूसरे सरकारी कर्मचारियों के जैसे ही सैलरी मिलती है। एक्सटेंडेड मिशन यानी लंबे मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट्स को एक्स्ट्रा सैलरी नहीं मिलती। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिक्ष यात्रियों को कोई ओवरटाइ छुट्टी या वीकेंड की सैलरी भी नहीं मिलती। नासा डेली खर्च यानी रोज के खर्च के लिए एस्ट्रोनॉट्स को सिर्फ $5 देता है यानी ₹430। एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता विलियम्स जीएस 15 लेवल की कर्मचारी हैं और उनकी वार्षिक सैलरी ₹152,258 है।

यानी सालाना $1 करोड़ 30 लाख। इसमें स्वास्थ्य बीमा और आवास भत्ता भी शामिल है। सुनीता विलियम्स 286 दिनों तक स्पेस में फंसी रही। हर दिन $5 के हिसाब से उन्हें कुल ₹1430 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।

यानी सिर्फ ₹1,22,000। अनपढ़ छपरी भी सोशल मीडिया पर इससे कई गुना ज्यादा पैसा एक दिन में कमा लेते हैं। $5 का आंकड़ा जब डोन्ड ट्रंप के सामने रखा गया तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या बस इतना ही पैसा इनको मिलता है।

Leave a Comment