महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बुधवार सुबह उनका निजी चार्टर्ड विमान बारामती, पुणे जिले में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शुरुआती जानकारी के आधार पर यह हादसा तब हुआ जब विमान रनवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था. घटना से तुरंत ही इलाके में हड़कंप फैल गया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विमान स्थल से कुछ दूर गिरा हुआ पाया गया और उसमें भीषण आग फैल गई थी.
घटना स्थान से निकल रहे धुएं और विमान के टुकड़े आसपास फैले दिखाई दिए हैं, जिससे दुर्घटना की भयावहता स्पष्ट होती है. पुलिस, प्रशासन और राहत-बचाव टीमों को तुरंत ही घटनास्थल पर बुलाया गया. स्थानीय लोग भी मौके पर जमा होने लगे और घायलों की मदद में जुट गए. एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को भेजकर घायल लोगों को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई है. क्या हुआ हादसे में?
इस हादसे में अजित पवार समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई है. हालांकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि घायल लोग भी हैं, और उनके अस्पताल में इलाज का क्रम जारी है. घटना के बारे में अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह क्रैश लैंडिंग की वजह से हुआ था या कोई तकनीकी खराबी थी.
इसके कारणों की जांच कंट्रोल अथॉरिटी और विमान सुरक्षा टीम द्वारा आगे की जाएगी. कहां जा रहे थे अजित पवार? अजित पवार मुंबई से बारामती आ रहे थे. वे बारामती में होने वाले जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे. इसके पहले वे मुंबई में कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे.
स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को तुरंत रवाना किया गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल सभी की नजरें अजित पवार की सेहत और आधिकारिक पुष्टि पर टिकी हुई है.
