एलविश यादव ने मारा ओरी को थप्पड़,अचानक बिगड़ा राव साहब का मूड।

एल्विश यादव का फूटा औररी पर गुस्सा। राव साहब ने गुस्से में मारा जोरदार थप्पड़। गुस्से में तिलमिलाए एल्विश को देख लोगों के उड़े होश। थप्पड़ कांड का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। एल्विश की आंखों में गुस्सा और चेहरे पर टेंशन देख शुरू हुई तरह-तरह की चर्चा।

जी हां, इस वक्त इंटरनेट की दुनिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और एक्टर एल्विश यादव के गुस्से से भरी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें गुस्से से तिलमिलाते हुए एल्विश यादव बॉलीवुड के बीएफएफ औररी को जोरदार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। आंख में गुस्सा और चेहरे पर फ्रस्ट्रेशन लिए एल्विश का यूं औररी पर हाथ उठाने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

और थप्पड़ कांड की तस्वीरों को देखने के बाद ना सिर्फ लोगों के होश उड़ रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की ट्रोलिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जी हां, तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं और एल्विश एक दूसरे के साथ खड़े नजर आ रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं एल्विश के साथ खड़े और अपने फोन को यूज करते हुए मुस्कुरा रहे हैं। इतने में ही ना जाने ऐसा क्या होता है कि एल्विश यादव और के मुंह पर जोरदार थप्पड़ मार देते हैं। फुल एंग्री मूड में एल्विश का औररी पर हाथ उठाना लोगों को नहीं समझ आया और ना ही पसंद आया। आप यह भी देख सकते हैं कि एल्विश के हाथों से जोरदार थप्पड़ खाने के बाद औररी के चेहरे पर दर्द और तकलीफ साफ देखी जा सकती है और अब इसी थप्पड़ कांड के वायरल तस्वीरों को देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं और तरह-तरह के रिएक्शंस भी सामने आने शुरू हो गए हैं। एक शख्स ने लिखा इतने प्यारे औररी को थप्पड़ क्यों मारा? किसी और ने लिखा लेकिन औररी ने किया क्या जो एल्विश को गुस्सा आया? आगे भी लोगों ने कमेंट में लिखा यह एआई है। एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा पर उसको लगा ही नहीं एक्टिंग में थोड़ी चूक हो गई। तो सुना आपने एल्विश औररी की वायरल थप्पड़ कांड की तस्वीरों को देखने के बाद बहुत से लोग औररी पर गुस्सा करने की वजह पूछ रहे हैं।

तो वहीं बहुत से लोग इन तस्वीरों को एआई बताते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इसे पब्लिक स्टंट का नाम भी दे दिया है। तो वहीं कुछ और लोगों ने अच्छी एक्टिंग ना करने तक के दावे करने शुरू कर दिए हैं। लेकिन अब तेजी से वायरल होती इन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई क्या है? क्या वाकई में ऑरी एल्विश के गुस्से का शिकार हो गए हैं या सच में बॉलीवुड में नया लफड़ा बवाल मचने वाला है?

वेल ऐसे तमाम सवाल तो हैं लेकिन इसके पीछे की सच्चाई क्या है? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल बात करें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीएफएफ औररी के बारे में तो वह अपने यूनिक और फनी वीडियो से लोगों का ध्यान खींचते हैं। तो वहीं एल्विश यादव भी अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग से लोगों के दिलों पर राज करते हुए नजर आ जाते हैं।

Leave a Comment