हीरोइन बनी तो कलाई लूंगी। मां ने दी फेमस एक्ट्रेस को । झगड़े में बेटी को कह दिया वैश्या। फैमिली ट्रॉमा को लेकर एक्ट्रेस ने खोले ऐसे ऐसे राज सुनने के बाद फैंस हैरान। फिल्म स्टार बनने के बाद ऐसा था मां का रिएक्शन। आज तक भूल नहीं पाई एक्ट्रेस। एक तरफ जहां आहान शेट्टी के डेब्यू पर सुनील शेट्टी के खुशी के आंसू रुक नहीं रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक फेमस एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी मां नहीं चाहती थी।
वह फिल्मों में काम करें और जब एक्ट्रेस अपने फैसले पर अड़ी रही तो मां ने उन्हें तक कह दिया था और दी कि अगर फिल्म इंडस्ट्री जॉइ की तो वह कर लेंगी। शायद यही फर्क है एक स्टार किड में और एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वाले एक्टर्स में। उनका स्ट्रगल तो घर से ही शुरू हो जाता है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस सयानी गुप्ता के साथ भी हुआ।
कॉर्पोरेट नौकरी में हर महीने अच्छी खासी सैलरी पाने वाली सयानी गुप्ता ने जब बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनने का सोचा तब सबसे पहले उनकी मां ने ही सख्त विरोध कर दिया। यहां तक कि नस काट लेने की धमकी भी दे डाली। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना और यह हम नहीं कह रहे हैं। यह बात खुद एक्ट्रेस ने अपने रिसेंट इंटरव्यू में बताई है। एक इंटरव्यू में सयानी ने बताया कि उनकी मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की है। उनके लिए हमेशा अपनी बेटी को सेफ रखना सबसे पहला मकसद रहा है।
ऐसे में जब सयानी गुप्ता ने एफटीआईआई पुणे में स्टडीज का फैसला किया तब उनकी मां बेहद नाराज हो गई थी। बेटी को एक्टिंग में कदम रखने से रोकने के लिए उन्होंने खुदकुशी करने तक की धमकी दे डाली थी। उन्होंने कहा अगर तुम एक्टिंग करने गई तो मैं अपनी कलाई काट लूंगी। उनका मानना था कि एक्टिंग का पेशा ही गलत होता है। वो एक्ट्रेस को प्रॉस्टीट्यूट से कंपेयर करती थी। एक्टर्स के बारे में मां की पिछड़ी सोच के बारे में सयानी ने यह भी बताया कि उनकी मां उन्हें बचपन में थिएटर्स रिहर्सल के लिए भी जाने नहीं देती थी।
बल्कि कमरे में बंद कर दिया करती थी। हालांकि मां के तमाम विरोधों का सामना करने के बाद भी सयानी गुप्ता ने फिल्मों का ही रास्ता चुना। जिसके बाद एक्ट्रेस की किस्मत ही बदल गई। उन्होंने कई ऑडिशंस दिए और कुछ ही समय में सयानी गुप्ता को फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे। एक्ट्रेस ने बताया कि तीन फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद उनकी मां का नजरिया भी बदलने लगा। कुछ फिल्म्स देखने के बाद मां ने भी उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया।
बता दें सयानी गुप्ता जॉली एलएलबी 2, आर्टिकल 15, पगलेट और एक्सोन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनका शो फोर मोर शॉट्स प्लीज पहले से ही लोगों को पसंद आ रहा है। जिसका चौथा सीजन भी आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता अब एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं। वो विंड ब्लो नाम का एक प्रोजेक्ट भी को प्रोड्यूस कर रही हैं। इसके अलावा कुछ एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में भी वह नजर आएंगी। ब्यूरो रिपोर्ट ई2
