अरबाज का बेटा अरहान छापेगा मोटा पैसा,3 महीने की सिपारा बनी ‘लकी चार्म’!

खान खानदान में छाई खुशियां। अरबाज के बेटे की लगी लॉटरी। 23 की उम्र में छापेगा मोटा पैसा। बिजनेस के बाद अब शुरू किया यह काम। 3 महीने की सिपारा बनी लकी चाम। छोटे भाई निर्वान से चार कदम आगे निकला बड़ा भाई अरहान।

बेटे की शुरुआत से खुशी से झूमी मलाइका। अरबाज खान के बड़े बेटे अरहान खान की जिंदगी में इन दिनों किस्मत जैसे खुद मुस्कुरा रही है। जिस उम्र में ज्यादातर स्टार किड्स अपनी पहचान तलाशने में जुटे रहते हैं, उसी उम्र में अरहान के नाम के साथ लकी चाम जुड़ गया है और वो लकी चाम और कोई नहीं बल्कि अरहान की 3 महीने की छोटी बहन सिपारा है।

जिसके आते ही अरहान की जिंदगी में खुशियों की बरसात शुरू हो गई। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। घर में लक्ष्मी के कदम पड़ते ही बड़े भाई की लाइफ ने 360° करवट ले ली है। सक्सेसफुल बिजनेस, पॉडकास्ट और अब एक ऐसी शुरुआत जो अरहान की लाइफ का टर्निंग पॉइंट बन सकता है। पहले तो आपको बता दें कि 23 साल के अरहान अब बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं। यूं तो बीते साल 2025 में कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। जिनमें कुछ ने तो ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया तो कुछ लोगों का ध्यान खींचने में नाकाम रहे।

इस साल भी कई यंग स्टार किड्स बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। जिनमें सलमान खान के भतीजे अरहान खान का नाम भी शामिल हो गया है। इस बात का खुलासा इंडियन फैशन डिजाइनर एंड फिल्म डायरेक्टर विक्रम फर्नीस ने खुद किया है। दरअसल हाल ही में विक्रम फर्नीस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अरहान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर हिंट दिया जिसने ऑडियंस में क्यूरियोसिटी जगा दी है कि आखिर अरहान किस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं।

इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में अरहान विक्रम के बगल में बैठे दिख रहे हैं। फ्रेम में अरहान फोकस और ध्यान से कहीं देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा बिहाइंड द सीन से लेकर कैमरे के सामने तक उनकी जर्नी शुरू होती है। हालांकि अफसोस विक्रम की इस पोस्ट ने लोगों की एक्साइटमेंट तो बढ़ा दी है। लेकिन अभी अरहान खान के इस पहले प्रोजेक्ट की डिटेल्स पूरी तरह सीक्रेट रखी गई हैं। फिल्म का नाम सामने आया है। ना ही यह साफ हो पाया है कि अरहान किसी लीड रोल में नजर आएंगे या फिर किसी खास किरदार से अपने करियर की शुरुआत करेंगे। लेकिन इतना तय है कि यह शुरुआत अरहान की लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। बेटे की इस नई शुरुआत से मलाइका की भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

वो अरहान को हर कदम पर गाइड भी कर रही हैं ताकि वह इंडस्ट्री में सही फैसले ले सकें। फिलहाल तो विक्रम फर्नीस की एक तस्वीर ने ही फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। अब हर किसी की नजरें इसी पर टिकी हैं कि अरहान खान का यह पहला प्रोजेक्ट आखिर कब अनाउंस होगा और वह किस अंदाज में बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं।

Leave a Comment