दुल्हन बनेगी जंकी की लाडली। पांडे परिवार में शुरू हुई शादी की तैयारियां। अनन्या की भव्य शादी का हुआ बड़ा खुलासा। मां भावना ने कर ली शादी की सारी प्लानिंग। खुल गए खाने के मेन्यू के राज। जी हां, बॉलीवुड की यंग और चार्मिंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी भव्य शादी की चर्चा है। जी हां, जैसे ही अनन्या की शादी का जिक्र आता है, फैंस की एक्साइटमेंट अपने आप बढ़ जाती है। और जब इस पर खुद उनकी मां भावना पांडे बातें करने लगे तो चर्चा होना तो लाजमी है।
दरअसल हाल ही में एक कुकिंग शो में पांडे फैमिली ने कुछ ऐसी बातें शेयर की जिन्होंने अनन्या की शादी को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी। आखिर क्या है पूरी कहानी? चलिए आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल अनन्या पांडे के माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे हाल ही में मास्टर शेफ्स के शो में नजर आए थे। शो का माहौल हल्काफुल्का और मस्ती से भरा हुआ था। वहीं बातचीत के दौरान जब अनन्या की शादी का सवाल उठा तो भावना पांडे ने बिना झिझक अपनी बेटी की ड्रीम वेडिंग प्लानिंग के बारे में बातें शुरू कर दी। भावना ने बताया अगर अनन्या की शादी होती है तो वह बिल्कुल भव्य और यादगार होगी। खासतौर पर खाने का मेन्यू किसी शाही दावत से कम नहीं होगा। शादी में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के ढेरों ऑप्शन होंगे ताकि हर मेहमान खुश रहे। आपको बता दें अनन्या की मां भावना की पसंदीदा
डिशेस में मटन करी, लहसुन का अचार, बैंगन के पराठे और इंडियन ट्विस्ट वाला तिरमसू शामिल है। उनके इस बेबाक और मजेदार जवाब ने सेट पर सभी को हंसा दिया और दर्शकों को पांडे फैमिली की फूड लविंग साइट देखने को मिली। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनन्या पांडे भी पहले अपनी शादी को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह दो शादियां करना चाहेंगी। पहली शादी एक ग्रैंड सेरेमनी में होगी जो उदयपुर में होगी और बिल्कुल फिल्म ये जवानी है दीवानी जैसी फील देगी जहां दोस्त परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे। दूसरी शादी वो ज्यादा प्राइवेट रखना चाहेंगी जो मालदीव या बहामास के किसी खूबसूरत बीच पर होगी जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल होंगे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में नजर आई थी। अब वह जल्द ही एक्टर लक्ष्य के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म चांद मेरा दिल में दिखाई देंगी। प्रोफेशनल लाइफ में भी अनन्या लगातार आगे बढ़ रही हैं और फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भले ही अनन्या की शादी अभी दूर हो लेकिन मां भावना की बातों ने फैंस को अभी से वेडिंग वाइब देना शुरू कर दिया है।
