अक्षय कुमार & ट्विंकल की सिक्योरिटी कार का हुआ बड़ा अकस्मात।

मर्सिडीज ने ठोका और इनोवा उड़ के ना रिक्शे पे सीधा गिरी। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और उनकी टीम कल एक हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा तब हुआ जब अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। यह हादसा अक्षय कुमार के घर से कुछ ही मीटर्स की दूरी पर हुआ।

अक्षय कुमार जूहू में रहते हैं। कल अक्षय कुमार रात को अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ बाहर से लौटे थे और एयरपोर्ट से अपने घर जिस वक्त जा रहे थे तो उनके घर के बाहर की गली जो कि मुक्तेश्वर लेन है वहीं पर उनकी कार के साथ एक हादसा हो गया। बताया जाता है कि अक्षय कुमार की सिक्योरिटी वाली जो एस्कॉर्ट कार थी इनोवा उसको पीछे से एक रिक्शा ने टक्कर मार दी।

एक्चुअली उस रिक्शा को एक Mercedes ने टक्कर मारी थी जिससे रिक्शा पूरी तरह से पलट गया और आगे जाकर अक्षय कुमार की एस्कॉट कार से टकरा गया। आगे रिक्शा था। पीछे अक्षय कुमार की इनोवा थी। उसके पीछे ये मर्सिडीज़ ने ठोका। इनोवा उड़ के ना रिक्शे पे सीधा गिरी। अक्षय कुमार की वो एयकोर्ड कार भी इमंबैलेंस हुई और आगे चल रही एक और कार जिसमें अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना थे उस कार को भी टक्कर लगी। हालांकि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बिल्कुल सेफ है। लेकिन यह हादसा बहुत ही भयानक था क्योंकि रिक्शा पूरी तरह से पलट गया था और कार रिक्शा के ऊपर चढ़ी हुई नजर आई।

इस हादसे की एक वीडियो भी सामने आई है। बताया जाता है कि जैसे ही हादसा हुआ अक्षय कुमार अपनी गाड़ी से निकले और रिक्शा में पैसेंजर और जो रिक्शा ड्राइवर था वो बुरी तरह घायल होकर फंस गया था। निकल नहीं पा रहा था। तब अक्षय और उनके स्टाफ मेंबर्स ने रिक्शा ड्राइवर और पैसेंजर्स को बाहर निकाला और उन्हें हॉस्पिटल भेजा। पुलिस ने आकर मर्सिडीज ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसने स्पीड तेज होने की वजह से पहले रिक्शा को टक्कर मारी जो आगे जाकर अक्षय की सिक्योरिटी वालों की गाड़ी को लग गया।

इस हादसे में अक्षय की जो सिक्योरिटी वाली गाड़ी है वो भी बुरी तरह डैमेज हो गई और खुद अक्षय कुमार की गाड़ी पर भी खरोचे आई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर बहुत ही क्रिटिकल कंडीशन में है। पूरा रिक्शा लॉस हो गया। मेरे भाई की हालत बहुत सीरियस है।

Leave a Comment