जय भानुशाली – माही विज के बीच बच्चो की कस्टडी को लेकर हुई लड़ाई।

जय माही का खत्म हुआ 14 साल का रिश्ता। तलाक की खबरों को किया कंफर्म। कपल का साथ जन्मों का छूटा साथ।तलाक की खबरों पर तड़पे मासूम बच्चे। मम्मी पापा को अलग होता देख सहमीन नन्ही मुन्न जाने। बच्चों की कस्तरीपर उठे सवाल। किसके साथ रहेगी छ साल की तारा? साल 2026 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक और बड़ा झटका लेकर आ गया है।

14 साल तक साथ निभाने के बाद जय और माही ने अपने तलाक की खबरों को कंफर्म कर दिया है। जिससे उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। कभी सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाने वाले यह रिश्ता अब कागजों पर सिमट कर रह गया है। जय और माही की जोड़ी को इंडस्ट्री में एक मजबूत और समझदार कपल के तौर पर देखा जाता था। लेकिन अंदर ही अंदर चल रहे मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं।

कपल के इस फैसले का सबसे बड़ा और गहरा झटका उनके मासूम बच्चों पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। जहां एक और फैंस इस उम्मीद में थे कि शायद जय माही के बीच सब कुछ ठीक हो सकता है। तो वहीं अब इस खबर ने फैंस की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सबसे ज्यादा चिंता उनके मासूम बच्चों को लेकर जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मम्मी पापा को अलग होता देख तीनों बच्चे अंदर ही अंदर टूट गए हैं।

खासतौर पर 6 साल की नन्ही तारा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि उनकी कस्टडी आखिर किसके पास रहेगी? क्या तारा मां माही के साथ रहेगी या फिर पापा जय के पास। यह वो सवाल है जो हर किसी की जुबां पर है। कुछ लोगों का मानना है कि तारा अपनी मम्मी माही के साथ रहेगी। क्योंकि एक बच्चे के लिए मां का साथ बेहद जरूरी होता है।

जबकि कुछ लोगों का कहना है कि जय भी एक जिम्मेदार पिता हैं और बेटी से बेहद प्यार करते हैं। ऐसे में यह साफ है कि जय और माही ने अपने निजी रिश्ते से ऊपर उठकर बच्चों की अच्छी परवरिश को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है। अब तक जय माही अपनी 6 साल की बेटी तारा की परवरिश मिलकर करते आए हैं और तलाक के बाद भी इस जिम्मेदारी में कोई कमी नहीं आने देने का इरादा रखते हैं। भले ही पति-पत्नी के तौर पर उनके रास्ते अब अलग हो जाएंगे लेकिन पेरेंट्स के रूप में वह दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। यही नहीं उनके अडॉप्टेड बच्चों की देखभाल और परवरिश पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उनकी परवरिश भी दोनों मिलकर ही करेंगे ताकि बच्चों को किसी भी तरह की कोई कमी या अकेलापन महसूस ना हो।

बता दें कि जय और माही की यही कोशिश रहेगी कि उनके बच्चों की जिंदगी में किसी भी तरह का अकेलापन ना आए। इस बात का खुलासा अजय ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के दौरान किया है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने फैंस से यह भी अपील की है कि इस मुश्किल समय में उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए और बच्चों को लेकर कोई भी नेगेटिव खबर ना फैलाई जाए।

कुल मिलाकर जय और माही का यह फैसला भले ही उनके रिश्ते का दी एंड हो लेकिन बच्चों के लिए एक नई शुरुआत की कोशिश भी है।

बताते चले कि माही ने भी तलाक की इसी स्टोरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जय और माही ने अपनी शादी के 9 साल बाद पेरेंटहुड का सफर शुरू किया था। हालांकि इससे पहले कपल ने साल 2017 में दो बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। लेकिन साल 2019 में आईवीएफ के जरिए माही प्रेग्नेंट हुई जिससे माही ने आईवीएफ के जरिए एक बेटी जिसका नाम तारा है उसे जन्म दिया था।

Leave a Comment