बेहद ग्लैमरस हैं अर्चना पूरन सिंह की छोटी ‘बहू’! एक्टिंग नहीं..करती है ये काम!

करोड़पति हैं अर्चना पून सिंह की छोटी बहू। बड़ी बहू योग्यता के बाद अब छोटी के चर्चे। कौन है आयुष्मान की गर्लफ्रेंड? बेहद ग्लैमरस है सेठी परिवार की होने वाली बहू। फिटनेस में देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर। परफेक्ट बॉडी के दीवाने हुए फैंस। लगातार पूछ रहे फिटनेस का वो राज।

लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह टीवी के साथ-साथ अपने यू ट्यूब चैनल के जरिए भी फैंस को लगातार एंटरटेन करती रहती हैं। यू ट्यूब वॉग के जरिए वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ साझा करती हैं। बता दें कुछ महीनों पहले अपने एक ब्लॉग के जरिए ही उन्होंने बड़ी बहू योगिता को दुनिया से मिलवाया था। अब उनके छोटे बेटे आयुष्मान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की भी झलक देखने को मिल गई है। जिनका नाम है समीक्षा शेट्टी। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी इन दिनों अपने दोनों बेटों और उनकी गर्लफ्रेंड्स के साथ लंदन में वेकेशन पर गए हुए हैं।

लेटेस्ट वीडियो में आर्यमन, आयुष्मान, योगिता और समीक्षा एक साथ नजर आ रही हैं। वॉग में देखने को मिला कि लजीज पकवान खाते समय आयुष्मान ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड समीक्षा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सेहतमंद खान-पान को बढ़ावा देती हैं। बता दें जब समीक्षा हाल ही में अर्चना के लेटेस्ट वॉग में नजर आई। ऐसे में हर कोई इनके बारे में जानना चाह रहा है कि आखिर यह है कौन और क्या करती हैं।

आयुष्मान और समीक्षा शेट्टी के रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। हालांकि बता दें कि फिलहाल दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन वॉग देखकर फैंस को लग रहा है कि आयुष्मान ने चुपके से अपने रिलेशनशिप पर मोहर लगा दी है और बिना कुछ कहे अपनी गर्लफ्रेंड को रिवील कर दिया है। बता दें समीक्षा मुंबई में रहने वाली एक फेमस योगा ट्रेनर और मेंटल हेल्थ मेंटोर हैं। उन्होंने मंदाना करी और काजोल अग्रवाल जैसी हस्तियों को ट्रेनिंग दी है।

समीक्षा सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 13,300 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपने सोशल मीडिया पर वो योग और हेल्थ से जुड़ी वीडियोस पोस्ट करती रहती हैं और उनके इंस्टा बायो में प्राणायाम को बढ़ावा देने की बात कही गई है। बता दें वह खुद को योगी कहती हैं। कहा जा रहा है कि आयुष्मान इतनी जल्दी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं करेंगे। वह अपने बड़े भाई आर्यमन से इस मामले में अलग मिजाज के हैं। ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में फैंस समीक्षा के सॉफ्ट लॉन्च को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे। एक यूजर ने लिखा दोनों बेटे के पार्टनर्स बहुत ग्राउंडेड लगती हैं।

दूसरे ने कमेंट किया समीक्षा में कुछ बहुत शांत सा है। मुझे वो सबसे ज्यादा पसंद आई। एक और फैन ने लिखा दोनों लड़कियां बहुत खूबसूरत हैं। वहीं बात करें अर्चना पून सिंह के बड़े बेटे की तो आर्यमन सेठी अपनी मंगेतरता योगिता बिहानी के साथ पहले से ही लिवन में रह रही हैं और अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन है।

योगिता को फिल्म सेट पर सरप्राइज़ करना हो या फिर उनका ड्रीमी प्रपोजल। फैंस ने उनके रिश्ते की पूरी जर्नी देखी है। अब योगिता अक्सर सेठी परिवार के साथ आउटिंग्स और वेकेशंस पर नजर आ जाती हैं।

Leave a Comment