तलाक से पहले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का हुआ खुलासा। टीवी एक्टर के प्यार में दीवानी मशहूर एक्ट्रेस करोड़पति हस्बैंड को डिवोर्स दिए बिना इश्क लड़ा रही हसीना। देशद्रोही एक्टर ने किए शॉकिंग दावे सुनकर उड़े लोगों के होश।
जी हां, तो तलाक से पहले एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के दावों को लेकर सुर्खियों में बनी यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बड़े पर्दे की खूबसूरत हसीना दिव्या घोंसला कुमार है। अपनी खूबसूरती और अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली शादीशुदा एक्ट्रेस के अफेयर के दावों ने सभी के होश उड़ा दिए हैं और साथ ही साथ सभी का ध्यान अपनी तरफ भी खींच लिया है।
और दिव्या के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की सच्चाई जान लोगों के होश भी उड़ रहे हैं। और यह दावे करने वाला एक्टर कोई और नहीं बल्कि केआर के है। जी हां, यह खबरें तो बीते लंबे वक्त से ही इंटरनेट की दुनिया से लेकर फिल्मी गलियारे तक सुनने को मिलती है कि दिव्या घोसला कुमार जल्द ही अपने पति और टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार को तलाक देने वाली हैं।
और तलाक की इन वायरल अफवाहों के बीच केआरके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कमाल राशिद खान ने यह दावा किया है कि एक्ट्रेस दिव्या घोसला कुमार टीवी के पॉपुलर एक्टर पर्ल वी पुरी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानी कि रिश्ते में हैं।
केआरके ने दावा किया है कि दिव्या घोसला काफी जल्दी अपने रमर बॉयफ्रेंड यानी कि एक्टर पलवी पुरी के साथ शादी भी करने वाली हैं। और केआरके ने अपने इस वीडियो में कई खुलासे भी किए और मजाकी अंदाज में दिव्या और उनके रमर बॉयफ्रेंड को ट्रोल भी किया। कि आरके ने खुले शब्दों में ऐसी बातें कही हैं जो किसी को भी हैरान कर रही हैं। दिव्या और पर्लवी पुरी को लेकर के आरके ने कहा कि पहले आप यह फोटो देखिए।
इन फोटो में है दिव्या खोसला और पर्लवी पुरी। आजकल इन दोनों का इश्क जबरदस्त चल रहा है। बताया जा रहा है कि जल्दी दोनों शादी करने वाले हैं। आप कहेंगे कि दिव्या तो भूषण कुमार की वाइफ थी लेकिन वो थी अभय नहीं। इतना ही नहीं अपनी बात को जारी रखते हुए कि आर के ने आगे इस बात का जिक्र भी किया। अगर आपको अमीर बनना है तो किसी अमीर आदमी की पत्नी को फंसा लो। जैसा अरसलान गोनी ने किया और सुजैन खान को पटा लिया। वो 400 करोड़ लेकर आई थी तलाक के बाद। तो सुना आपने किस तरह से बिना हिचकिचाहट के केआर के दिव्या और पल का नाम एक साथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों के रिश्ते में होने तक के भी दावे कर रहे हैं और खुले तौर पर दोनों के रिश्ते को अफेयर का नाम देते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।
गौर करने वाली बात तो यह भी है कि केआरके के दावों के अलावा बीते कई दिनों से दिव्या घोंसला कुमार और भूषण कुमार के तलाक की खबरें भी आए दिन सुनने को मिलती हैं। दावे किए जाते हैं कि जल्द ही मियां बीवी तलाक लेने वाले हैं। हालांकि आपको बताते चले कि तेजी से फैल रहे तलाक रमर्स को पहले ही दिव्या और उनके पति भूषण कुमार अफवाह बताकर खारिज कर चुके हैं और लोगों से भी इन बातों पर विश्वास ना करने की बात कही थी
आपको यह भी बता दें कि दिव्या गोसला कुमार और भूषण कुमार के सेपरेशन की चर्चा तब शुरू हुई जब एक्ट्रेस ने अपने सरनेम को बदल दिया था। हालांकि बाद में पति-पत्नी में सब कुछ ठीक होने के खुलासे भी सामने आ गए थे।
