कियारा – सिद्धार्थ ने लाडली की दिखाई झलक, पहली बार दिखीं सरायहा।

खियारा सिद्धार्थ ने दिखाई बेटी की पहली झलक। बेबी सराया की फर्स्ट अपीयरेंस ने जीता लोगों का दिल। क्रिसमस इव पर टिकी मल्होत्रा परिवार की शहजादी। क्या मम्मी पापा के साथ वेकेशन से लौटी नन्ही सराया। तस्वीरों को देखते ही झूम उठे फैंस।

जी हां, फिल्मी दुनिया के क्यूट और पावर कपल की आरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लाडली बेटी सराया की पहली झलक। इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारे तक आग की तरह फैल रही है। क्रिसमस ईव पर टिकी मल्होत्रा परिवार की लाडली को देख ना सिर्फ फैंस के बीच एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई बल्कि बेबी मल्होत्रा के दीदार को फैंस सरप्राइज़ का नाम देते हुए भी नजर आ रहे हैं। 15 जुलाई 2025 को पैदा हुई सराया मल्होत्रा इस वक्त पूरे 6 महीने की हो चुकी हैं।

और 6 महीने की होने के बाद किरा और सिद्धार्थ की लाडली बेटी मम्मी पापा के साथ पहली बार स्पॉट भी हुई। सबसे पहले बेबी सराया की वायरल होती पहली झलक में आप देख सकते हैं कि आज यानी कि 24 दिसंबर को मम्मी पापा की आरा और सिद्धार्थ के साथ सराया को देखा गया। हालांकि इस दौरान प्राइवेसी का पूरा-पूरा ध्यान भी रखा गया। एयरपोर्ट से बाहर आते वक्त वायरल हुई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अपनी शहजादी को गोद में लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा पीछे-पीछे तो मम्मी की आरा आडवाणी आगे-आगे नजर आ रही हैं।

तो जी हां, एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद बेटी के साथ गाड़ी में बैठने से पहले एक बड़े से छाते से मल्होत्रा फैमिली को पूरी तरह से कवर कर लिया गया और प्राइवेसी का ध्यान भी रखा गया। और छाती से कवर होने की वजह से बेबी सराया की पूरी झलक ना सही लेकिन हल्की सी अपीरेंस जरूर दिखाई दी है और पापा की गोद में नन्ही शहजादी को देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। क्रिसमस ईव पर बेबी मल्होत्रा की हल्की सी झलक ही फैंस का दिल गार्डन गार्डन कर गई है और सभी इसे सरप्राइज़ समझते हुए खूब सारा प्यार भी लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। वेल, वायरल तस्वीरों को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर बेबी मल्होत्रा के वेकेशन से लौटने की चर्चा भी शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि बेबी सराया सिक्स मंथ की कंप्लीट होने के बाद अपनी पहली ट्रिप मम्मी डैडी के साथ एंजॉय कर क्रिसमस ई पर मुंबई वापस लौट आई हैं। इतना ही नहीं लोगों ने यह भी दावे करना शुरू कर दिया है कि लाडली बेटी सराया के चेहरे और पूरी झलक को किियारा और सिद्धार्थ साल 2025 के क्रिसमस यानी कि कल रिवील कर सकते हैं।

वायरल तस्वीरों में गौर से देखने पर बाबा की गोद में नजर आई लाडली के हाथ भी नजर आ रहे हैं। और बेबी मल्होत्रा की क्यूट और पहली झलक देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई है और सभी प्यार लुटाते हुए भर-भर कर कमेंट्स करते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा और किियारा आडवाणी बेटी के साथ वेकेशन से लौटे हैं या नहीं इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

लेकिन अब सराया मल्होत्रा की पहली झलक देख फैंस किियारा सिड की लाडली का चेहरा देखने के लिए पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा कि साल 2025 के जाते-जाते क्या सिड और किियारा अपनी बेटी का चेहरा जमाने को दिखाते हैं या फिर नए साल के साथ सराया के दीदार का इंतजार जारी रहेगा।

Leave a Comment