मशहूर एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने धुरंधर एक्टर। जन्मदिन के मौके पर खुला प्यार के रिश्ते का सच। लेडी लव ने बिग डे पर लुटाया खूब प्यार। रोमांटिक तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल। तेज हुई उज़ैर बलूच की शादी की चर्चा।
जी हां, 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर इस वक्त चारों तरफ छाई हुई है। फिल्म में रणबीर सिंह, अक्षय खन्ना की जबरदस्त एक्टिंग लोगों का दिल और ध्यान दोनों ही खींच रही है। लेकिन आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में एक ऐसे एक्टर भी नजर आए जिन्होंने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। और यह एक्टर हैं उज़ैर बलोच का किरदार निभाने वाले दानिश पंडोल।
रिहा उज़ैर बलोच का किरदार निभाने वाले दानिश धुरंदर के बाद से लाइमलाइट में आ गए हैं। ऑडियंस ने दानिश की एक्टिंग को खूब पसंद किया है। और धुरंधर की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब एक्टर की पर्सनल या यूं कहें कि रोमांटिक लाइफ के चर्चे भी चारों तरफ छाए हुए हैं। 38 साल के एक्टर दानिश पंडोल खुद से 2 साल बड़ी एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने हैं। और लेडी लव संग रोमांटिक तस्वीरों को देख प्यूमर लव बर्ड्स को बधाइयां मिलनी भी शुरू हो गई हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि दानिश की रमर गर्लफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की ऑन स्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली अहाना कुमरा है। बता दें कि धुरंधर एक्टर दानिश पंडोर ने बीते कल यानी कि 22 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और 22 दिसंबर को 38 साल के हुए एक्टर की अब रमर गर्लफ्रेंड अहाना कुमरा के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। और इन अनसिन तस्वीरों ने सभी का ध्यान भी खींच लिया है।
जहां एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने रमर बॉयफ्रेंड यानी कि दानिश के बिग डे पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए बर्थडे की खूब सारी बधाइयां दी हैं। साथ ही दानिश और अहाना की अनसीन तस्वीरें अब देखते ही देखते सोशल मीडिया से लेकर बड़े पर्दे के गलियारे तक वायरल होने के साथ-साथ चर्चा का टॉपिक भी बन गई है।
आप देख सकते हैं कि दानिश को इस खूबसूरत तस्वीर में गले लगाते हुए एक्ट्रेस साफ नजर आ रही है। अब स्पेशल तस्वीर के जरिए बर्थडे विश करते हुए अहाना ने खास कैप्शन भी लिखा है। वेल, दानिश को विश करते हुए अहाना ने कैप्शन में लिखा मेरे जानने वाले सबसे अच्छे और नेक दिल लड़के को दानिश पंडोर तुम्हें बर्थडे बहुत-बहुत मुबारक हो। मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारे दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो जाए।
जिंदगी हमेशा तुम पर मेहरबान रहे। तुम्हें ढेर सारा प्यार, कामयाबी और खुशी दे जो तुम पूरी तरह से डिर्व करते हो। हमेशा तुम्हारे लिए सबसे अच्छा ही मांगती हूं। हमेशा के लिए डेनी बॉय यह साल तुम्हारे लिए धुरंधर वाला हो। तो सुना आपने अब इसी स्पेशल बर्थडे विश को पढ़ने के बाद दानिश अहाना के प्यार में होने की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से शुरू हो गई है और दावे किए जा रहे हैं कि 38 साल के एक्टर खुद से 2 साल बड़ी हसीना के प्यार में गिरफ्तार हैं। इतना ही नहीं खबरें तो यह भी हैं कि जल्द से जल्द रमर लव बर्ड शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं।
हालांकि गौर करने वाली बात तो यह है कि अब तक ना ही दानिश और ना ही अहाना ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है और ना ही अपने बॉन्ड पर खुलकर बातचीत की है। वेल अगर दोनों वाकई में सच्चे प्यार में गिरफ्तार हैं तो यह देखना सभी के लिए खास होगा कि कब तक दोनों अपने सीक्रेट डेटिंग से पर्दा हटाकर फैंस को यह गुड न्यूज़ देते हैं। ब्यूरो रिपोर्ट ए2
