मोहित सूरी की शर्त ने बदली अहान पांडे की किस्मत,छपरी टिकटॉकर से बने स्टार।

क्या अहान पांडे के साथ फ्यूचर देख रही अनीत पड्डा एक्टर के बिग डे पर किया प्यार का इजहार। क्यूट तस्वीरों के जरिए वाणी बत्रा ने दी कृष कपूर को जन्मदिन की बधाइयां। तो स्पेशल कैप्शन देख स्पेशल रिश्ते की फिर शुरू हुई चर्चा। जी हां, यह सवाल और चर्चा हमारी नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने अहान पांडे के बर्थडे के मौके पर अनीत पर्दा का स्पेशल पोस्ट देखा है। फिल्म सयारा से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले अनीत और अहान दोनों ही फिल्म की सक्सेस के बाद से खबरों में छाए रहते हैं। तो आज यानी कि 23 दिसंबर को 28 साल के हुए अहान पांडे भी खूब सुर्खियों में बने हुए हैं और बिग डे पर एक्टर को खूब सारा प्यार और बेस्ट विशेस भी मिलती हुई नजर आ रही हैं।

तो एक खास बर्थडे विश ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और यह स्पेशल शख्स कोई और नहीं बल्कि फिल्म सयारा की वाणी बत्रा और फैक्ट्रेस अनीत पड्डा है। यह बात तो किसी से नहीं छुपी कि फिल्म सयारा में एक दूसरे के साथ इश्क लड़ाने वाले अनीत और अहान के प्यार के किस्से असल जिंदगी तक भी किए जाते थे। खबरें थी कि अनीत और अहान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हैं। हालांकि दोनों ने हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया। लेकिन अब एक्ट्रेस का एक्टर के जन्मदिन के मौके पर स्पेशल पोस्ट देख एक बार फिर से प्यार की चर्चा शुरू हो गई है। सबसे पहले आपको बता दें कि आहान पांडे के जन्मदिन पर प्यार लुटाते हुए एक्ट्रेस ने प्यार भरी कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही साथ एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।

आप देख सकते हैं कि बर्थडे बॉय अहान के बचपन की तस्वीरों के साथ-साथ अनीत ने एक्टर की मुस्कुराते हुए कैंडिडेट वीडियो भी शेयर की है। साथ ही एक फोटो में एक्टर के चेहरे को पकड़ कर प्यार लुटाती हुई अनीत साफ-साफ देखी जा सकती हैं। और इस तस्वीर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखाई दे रही है। और आहान के जन्मदिन के खास मौके पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा मैंने भविष्य देखा है। मैंने देखा है जब तुम जोर से हंसते हो तो आसपास से गुजरने वाले लोग भी मुस्कुरा देते हैं। वो खुद को नहीं रोक पाते। मैंने देखा है जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को जो अपने पौधों को पानी दे रही होती हैं। अनजाने में देखती हुई सोच में खो जाती हैं। तुम दुनिया के हर रंगों के बारे में गहराई से विचार करते हो।

मैंने तुम्हारे नोटपैड में लिखी बातें देखी हैं। जिनमें अनोखे विचार होते हैं जो दुर्लभ और जादुई दोनों हैं। तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलना जो आम चीजों में भी खूबसूरती ढूंढ लेती है। मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है। इतना ही नहीं आगे पोस्ट में अनीत ने आान को सयारा फिल्म से कनेक्ट करते हुए यह भी लिखा कि दुनिया रुक कर तुम्हें देखती है। तुम हमेशा से एक स्टार थे। दादी हमेशा तुम पर गर्व करती थी। मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देखती हूं। यह सब सच होने वाला है। हैप्पी बर्थडे आहान। मुझे तुम पर बहुत गर्व रहेगा। खैर एक तरफ जहां अनीत पड्डा ने अहान के जन्मदिन पर खूब ख्याल उठाया है तो वहीं एक खुलासा भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

बताते चले कि बड़े पर्दे पर डेब्यू से पहले अहान TikTok पर शाहरुख खान और रणबीर कपूर जैसे कई स्टार्स की नकल करके वीडियो बनाते थे और इन वीडियो को देखने के बाद फिल्म सयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक्टर और उनकी वीडियोस को क्रिंज यानी कि छपरी बताया था और सारे वीडियोस को डिलीट करने की बात भी रख दी थी।

क्योंकि अहान के टिकटोक वाले वीडियो सयारा की लीड एक्टर यानी कि कृष कपूर की पर्सनालिटी से बिल्कुल भी मैच नहीं होते थे। और उसके बाद फिल्म सयारा ने बॉक्स ऑफिस पर जो धूम मचाई वो तो आप और हम सभी जानते हैं। फिलहाल 28 साल के हुए अहान खूब खबरों में बने हुए हैं और एक्टर को बर्थडे की खूब सारी बधाइयां भी मिल रही हैं।

Leave a Comment