ताहिद के पापा ने तोड़ी बेटे की कसम। बेटे के फैसले के खिलाफ गए पंकज कपूर। जिस चीज से चढ़ जाता है कबीर सिंह का पारा। अनजाने में वही हरकत कर बैठे साशा के पापा। पापा की हरकत पर अब फूटेगा शाहिद का गुस्सा। क्या ससुर की हरकत पर गुस्सा जाएंगी मीरा। अब हमारी बातें यह सुन आप भी यह जानने के लिए बेकरार होंगे कि आखिर सीनियर कपूर से ऐसी कौन सी खता हो गई जो उनके बेटे बहू शाहिद और मीरा को सख्त नागवार गुजरेगी। जो बाप बेटे के बीच बहस की वजह बन सकती है और हो सकता है कि ससुर की हरकत बहू रानी मीरा को भी पसंद आए।
अब आपको विस्तार से यह पूरा मामला समझाएंगे। लेकिन उससे पहले देखिए यह तस्वीरें कैसे शाहिद अपनी बेटी मी का चेहरा कैमरों से छिपा रहे हैं। मी के चेहरे के सामने हाथ रख शाहिद यह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनकी लाडली की एक भी झलक कैमरों में कैद ना हो। इतना ही नहीं जब शाहिद के ऐतराज जताने पर भी पैप्रा अपने कैमरे बंद नहीं करते तब शाहिद का पारा चढ़ जाता है। गुस्से में उनके चेहरे के भाव बिल्कुल बदल जाते हैं। शाहिद के इस रवैया से साफ जाहिर है कि आलिया रणवीर, अनुष्का विराट, दीपिका रणवीर और अन्य सेलिब्रिटी पेरेंट्स की तरह शाहिद मीरा भी अपने बच्चों को कैमरों की निगाहों से दूर रखना चाहते हैं। बिना उनकी इजाजत के कोई भी उनके बच्चों की तस्वीरें ले बॉलीवुड के कबीर सिंह को यह बात सख्त नापसंद है।
लेकिन लेकिन लेकिन 19 दिसंबर की शाम पापा पंकज कपूर से टूट गई बेटे की ये कसम। जिस हरकत से चढ़ जाता है शाहिद के गुस्से का पारा अनजाने में पापा पंकज कपूर कर बैठे वही खता। पापा की गैर मौजूदगी में कैमरों को पोज़ देने लगे ज़ैन और मीशा। दरअसल 18 दिसंबर की तरह ही 19 दिसंबर को भी नीता अंबानी के स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन होस्ट किया गया था। जहां पहले दिन शाहिद और मीरा जैन मी को चेयर करने आए थे तो वहीं दूसरे दिन अपने पोतापोती का एक्ट देखने के लिए दादू पंकज कपूर पहुंचे।
फंक्शन खत्म होने के बाद जब पंकज कपूर जैन और मी को लेकर घर जाने लगे तब पेप्स उनसे तस्वीरें खिंचवाने की जिद करने लगे। तो पेप्स की इस फरमाइश पर पंकज कपूर ने भी उन्हें मायूस नहीं किया। गाड़ी का दरवाजा दोबारा खुलवाकर उन्होंने पोता-पोती संग खूब पोज़ दिए। तो वहीं ज़ैन और मीशा भी कैमरों को देख चहक उठे। दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान खींच गई। वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूज़र्स के भी रिएक्शन आने लगे। एक यूजर ने लिखा, अरे अंकल दरवाजा बंद कर लो कबीर सिंह आ जाएगा। वहीं एक फैन ने जैन और मीशा की क्यूटनेस पर प्यार लुटाते हुए लिखा कि देखो छोटे बच्चे कितने क्यूटली स्माइल कर रहे हैं और इनके पेरेंट्स इन्हें छिपाते रहते हैं।
एक नेटिजन ने तो यह भी कमेंट लिख दिया कि आज मीरा कलेश करेगी पक्का। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो यह कह रहे हैं कि बेटा बच्चों को छिपाना चाहता है तो दादा दिखाना चाहते हैं। आखिर कपूर परिवार में यह चल क्या रहा है? बहरहाल बता दें कि शाहिद और मीरा अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर बेहद सजग रहते हैं। यह दोनों सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। लेकिन बेहद कम मौकों पर ही अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते हैं।
