पिंक फ्लोरल ड्रेस में छाई आराध्या बच्चन, आंखों में काजल, ओवन हेयर में दिखी ऐश्वर्या की लाडली। एनुअल फंक्शन में बेटी को सपोर्ट करने एक साथ दिखे अभिषेक ऐश्वर्या। आराध्या के बर्थडे लुक्स से इंप्रेस हुए फैंस जमकर बांधे तारीफों में पुल। जी हां, 18 दिसंबर को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन का सेलिब्रेशन किया गया। जिसमें बड़े-पदे के सितारे अपने-अपने बच्चों को सपोर्ट करने भी पहुंचे।
हर साल की तरह इस साल भी करीना कपूर, शाहिद कपूर, फरा खान, मीरा करिश्मा से लेकर करण जौहर भी अपने-अपने बच्चों को चेयर अप करने के लिए एनुअल डे का हिस्सा बने। लेकिन इस दौरान सबका ध्यान खींचा बच्चन परिवार ने। लंबे अरसे बाद एक दूसरे के साथ दिखे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या पर सभी की निगाहें टिक गई थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डशिंग लुक में दिखे अभिषेक बच्चन अपनी लेडी लव यानी कि ऐश्वर्या राय के साथ आराध्या के एनुअल स्कूल फंक्शन में पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं। हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही है ऐश्वर्या। इस दौरान भी काफी स्टनिंग दिखी।
लेकिन मम्मी पापा के अलावा अपने बदले लुक्स से इंटरनेट पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली आराध्या बच्चन को लेकर हर कोई फिलहाल इंप्रेस हो रहा है। के कैमरे में एनुअल फंक्शन से बाहर निकलते हुए बच्चन परिवार को साफ देखा जा सकता है। और इसी दौरान बदले बदले लुक्स में दिखी आराध्या भी नजर आई। पिंक फ्लोरल ड्रेस, ओपन हेयर्स और चेहरे पर स्माइल लिए आराध्या काफी प्यारी भी दिखाई दे रही हैं। वेस्टर्न ड्रेस में ऐश्वर्या की लाडली के बदले लुक्स की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हो रही है। वीडियो के अलावा क्लोज अप तस्वीरें जिस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। उसमें भी आप देख सकते हैं आंखों में काजल। मिनिमल मेकअप में दिखी आराध्या की मासूमियत अब लोगों को इंप्रेस कर रही है। साथ ही साथ लोगों का ध्यान भी खींच रही है।
फंक्शन खत्म होने के बाद ऐश्वर्या अपनी लाडली का इंतजार करते हुए और आराध्या को गाड़ी में बिठाते हुए साफ नजर आ रही हैं। तो वहीं एनुअल डे के मौके पर अपनी पोती को चेयर अप करने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुंचे और आराध्या को सपोर्ट कर फंक्शन से बाहर निकलते हुए आप इस वीडियो में साफ देख सकते हैं। एक साथ पूरी बच्चन फैमिली को गाड़ी में बैठते हुए भी देखा जा सकता है। अब आराध्या को मम्मी पापा के साथ खिलखिलाता देख फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। साथ ही साथ आराध्या के नए लुक्स को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ये चर्चा करनी भी शुरू कर दी है कि खूबसूरती के मामले में आराध्या बिल्कुल अपनी मां पर गई है। तो आगे भी लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कितनी प्यारी लग रही है आराध्या। तो आगे भी एक और शख्स ने लिखा यह सबसे प्यारा लुक है।
एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा आराध्या तो बहुत जल्दी बड़ी हो रही है। फिर किसी और ने लिख डाला खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या पर गई है। तो सुना आपने अब आराध्या की यही तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिस पर फैंस प्यार लुटाने के साथ-साथ अभिषेक ऐश्वर्या की लाडली को ब्यूटी वि ब्रेन का टैग देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
