रणवीर सिंह को लेकर शाहिद का बड़ा बयान – जो दूसरों के लिए गढ्ढा खोदते है वो खुद…

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर रिलीज होती है। वाहवाही अक्षय खन्ना के किरदार की होती है और अक्षय खन्ना के वीडियोस सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं और इसे देखकर अब लोग कह रहे हैं कि रणवीर सिंह को अपने ही गुनाहों की सजा मिली। आखिर रणवीर ने ऐसा क्या किया कि लोग रणवीर सिंह को लेकर इस तरह की बात कर रहे हैं।

हम सब जानते हैं कि रणबीर सिंह एक अलग ही एनर्जी कैरी करते हैं। फिर चाहे कोई फिल्म हो या फिर कोई इवेंट हो, रणवीर सिंह माहौल बना देते हैं। अगर किसी इवेंट में स्टेज पर रणवीर सिंह है तो वह पूरी कोशिश करते हैं कि ध्यान सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह पर ही हो।

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोस मौजूद है, जहां पर रणवीर सिंह दूसरे एक्टर्स के बीच है, लेकिन रणबीर ऐसा कुछ करते हैं कि वो ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाते हैं। फिर चाहे शादी में डांस करना हो या फिर किसी इंटरव्यू में बैठकर बात करना हो। रणवीर सब जगह छा जाते हैं और सब जगह छाने की ये जो चाहत है, शायद यही रणवीर सिंह को ले डूबी है। आपको याद हो तो रणवीर सिंह ने फिल्म की थी संजय लीला भंसाली की पद्मावत। इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का रोल रणवीर सिंह ने निभाया था।

अपना रोल रणवीर सिंह ने बहुत अच्छे से निभाया क्योंकि वह एक बहुत अच्छे एक्टर है। लेकिन उस फिल्म को और उस पूरी कहानी को सिर्फ अपने बारे में बना देना ये रणवीर सिंह ने उस दौरान किया था और इसका खुलासा इसी फिल्म का हिस्सा रहे शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में किया था। हालांकि शाहिद कपूर ने रणवीर सिंह या दीपिका पादुकोण का नाम नहीं लिया था। लेकिन शाहिद कपूर ने कहा कि इस फिल्म के दौरान मुझे बहुत अजीब फील करवाया गया। मुझे छोटा फील करवाया गया और इस तरह की टीम के साथ मैं आइंदा कभी भी काम नहीं करना चाहता हूं। मैं इस फिल्म से सबक लेकर निकला हूं। एज एन आर्टिस्ट एज अ स्टार मुझे ऐसा सिचुएशन में डाला गया कि मुझे यह फील हो कि मैं कम हूं। यह इंटरव्यू शाहिद कपूर ने पद्मावत के तुरंत बाद ही दिया था और सबको समझ आ गया था कि शाहिद कपूरत के बारे में ही बात कर रहे हैं। राजा रतन सिंह का किरदार उन्होंने भी इस फिल्म में निभाया था और जो किरदार उन्हें दिया गया था शाहिद ने उस किरदार को बहुत अच्छे से निभाया।

बट रणवीर और दीपिका की पीआर टीम ने मिलकर फिल्म को सिर्फ और सिर्फ बिकॉज़ ऑफ दीपिका एंड रणवीर सिंह ही बताने की कोशिश की और शाहिद कपूर को लाइमलाइट से दूर करने की कोशिश की। तब शाहिद अकेले बैठे-बैठे वो तमाशा देख रहे थे और यही सोच रहे थे कि फिल्म का हिस्सा तो मैं भी हूं लेकिन मजा सिर्फ यह दोनों लूट रहे हैं और आज यही तमाशा हो गया है.

रणवीर सिंह के साथ कि धुरंधर फिल्म का हिस्सा तो मैं भी हूं लेकिन मजा तो सारा अक्षय खन्ना को ही मिल गया और यही वजह है कि लोग कह रहे हैं कि रणवीर सिंह को अपने ही गुनाहों की सजा मिली है।

Leave a Comment