अभिताभ से शादी की जिद्द पर अड़ी थीं रेखा, जया बच्चन का होता तलाक।

अमिताभ बच्चन से शादी की जिद पर अड़ गई थी रेखा। गर्लफ्रेंड की जिद के सामने घुटने टेक देते अमिताभ। जया बच्चन को शादी के कुछ ही सालों में मिल जाता तलाक। अगर रेखा और अमिताभ के प्यार के बीच दीवार बंद नहीं आती वो वजह। रेखा की करीबी ने किया उमरा ओ जान और शहंशाहके रिश्ते पर सबसे बड़ा खुलासा। ना बीवी जया ना मां तेजी बच्चनपहली बार सामने आई रेखा और अमिताभ के ब्रेकअप की असली वजह।

जी हां, बॉलीवुड की मिस्ट्री वू वीमेन कहे जाने वाली रेखा की जिंदगी के सबसे बड़े दफन राज को उन्हीं के करीबी ने खोल दिया है। उस करीबी ने नासिर्फ दोनों की डेटिंग की खबरों पर कंफर्मेशन की मुहर लगाई है बल्कि पहली बार उस वजह का खुलासा भी किया है जिसके चलते अमिताभ और रेखा को जुदा होना पड़ा था।

जया बच्चन का घर टूटते-टूटते बचा था। और अगर आप भी अब तक यही सोचते आ रहे थे कि बीवी जया बच्चन या माता-पिता हरिवंश राय और तेजी बच्चन के प्रेशर के चलते अमिताभ ने रेखा के साथ अपने रास्ते जुदा कर लिए थे। तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि आखिर कौन है वो करीबी शख्स [संगीत] जिसने खोला है रेखा अमिताभ का राज। तो वो कोई और नहीं बल्किफेमस फैशन डिजाइनर बीना रमानी हैं। जी हां, वही बीना रमानी जिन्होंने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ रेखा की मुलाकात करवाई थी। [संगीत] बाद में रेखा ने मुकेश के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी। और फिर इसी शादी का अंत बेहद दर्दनाक रहा था। उन्हीं बीना रमानी ने रेखा अमिताभ के अफेयर की बात करते हुए बताया कि आखिर दोनों का रिश्ता क्यों टूटा?

वीना के मुताबिक दोनों के अलग होने की वजह जया बच्चन या फिर फैमिली प्रेशर नहीं था बल्कि इनकी लव स्टोरी में विलेन का काम राजनीति ने किया। जी [संगीत] हां, राजनीति जिसकीवजह से अमिताभ ने रेखा की तरफ बढ़ते कदम [संगीत] वापस खींच लिए थे।

बीना के मुताबिक रेखा अमिताभ पर अपना रिश्ता पब्लिक करने का प्रेशर बना रही थी। लेकिन अमिताभ ने अलग होना चुना क्योंकि तब अभिनेता राजनीति में पैर जमाने में लगे हुए थे। वो पहले से शादीशुदा थे। ऐसे में कोई भी बड़ा फैसला राजनीतिक तौर पर उनकी छवि [संगीत] को नुकसान पहुंचा सकता था। इस बारे में बात करते हुए बीना ने कहा कि अमिताभ राजनीति में शामिल हो गए थे और रेखा मुझसे मिलने न्यूयॉर्क आई थी। वो मुश्किल दौर से गुजर रही थी क्योंकि अमिताभ अब एक पब्लिक फिगर बन गए थे औरशायद उन्होंने रेखा से कह दिया होगा कि उनके रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है।

उनका रिश्ता खत्म होना ही था। इसके साथ ही बीना ने अमिताभ के लिए रेखा के इश्क की शिद्दत को लेकर भी बात की। बीना के मुताबिक रेखा उन्हें दिल नहीं बल्कि आत्मा से चाहती थी। दोनों के बीच सोल कनेक्शन था। बीना ने बताया कि जब मैं उनसे मिली तो उनकी पूरी दुनिया अमिताभ बच्चन के इर्द-गिर्द घूमती थी। वह मानती थी कि वह आत्मा से उन्हीं की है और वह मानती थी कि अमिताभ भी आत्मा से उन्हीं के हैं।

उनके बीच एक अलग तरह का कम्युनिकेशन था। यहबातें हो सकती हैं। बीना के मुताबिक रेखा के इस बर्ताव की वजह उनका टूटे परिवार की तरफ से आना भी था। दरअसल रेखा के पिता जैमिनी गणेशन ने कभी उनकी मां पुष्पावली को अपनी बीवी के तौर पर नहीं अपनाया था। रेखा को जिंदगी भर नाजायज औलाद होने के ताने सुनने पड़े थे।जिसका असर उनके ज़हन पर भी पड़ा था।

वो हमेशा से एक स्टेबल रिश्ते में जाना चाहती थी। इसके आगे बीरा ने मुकेश अग्रवाल से रेखा की शादी के बारे में भी बात की। मीरा के मुताबिक रेखा तब किसी पावरफुल शख्स से रिश्ता जोड़ना चाहती थी और उन्होंने ही एक्ट्रेस की मुलाकात दिल्ली के बिजनेसमैनमुकेश अग्रवाल से करवाई थी। अफसोस सिर्फ 7 महीने में ही यह रिश्ता मुकेश की मौत के साथ खत्म हो गया था।

Leave a Comment