बजरंगी भाईजान फिल्म में थी सनातन धर्म के खिलाफ बड़ी साजिश।

2015 में आई बजरंगी भाईजान फिल्म सलमान खान के करियर की बेस्ट फिल्म कही जाती है। इस फिल्म की कहानी ना सिर्फ लोगों को पसंद आई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कमाल किया था। 2015 में आई बजरंगी भाईजान को डायरेक्ट किया था कबीर खान ने। इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे सलमान खान। लीड एक्टर भी सलमान खान थे और लीड एक्ट्रेस थी करीना कपूर खान।

2015 में जिस वक्त नंबर्स का गेम शुरू हुआ ही था तब इस फिल्म जिसे 75 करोड़ के बजट में बनाया गया था इसने 900 करोड़ प्लस का बिजनेस किया था। इतनी बड़ी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान थी। आज भी सलमान की बेस्ट फिल्मों के बारे में जब भी किसी से पूछा जाता है तो बजरंगी भाईजान का नाम सबसे पहले आता है। सलमान खान ने सालों बाद यह फिल्म की थी और नॉन कंट्रोवर्शियल बहुत प्यार देने वाली यह फिल्म बनी थी। फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के म्यूजिक को भी बहुत पसंद किया गया था।

क्या हो अगर आपको यह कहा जाए कि यह जो इतनी खूबसूरत फिल्म है बजरंगी भाईजान इसमें भी फिल्म के डायरेक्टर ने अपना एजेंडा घुसाया है। जी हां इन दिनों कई सारी फिल्मों के लिए कहा जाता है कि यह एजेंडा वाली फिल्म है। यह एक पर्टिकुलर कम्युनिटी के खिलाफ फिल्म बनाई है। लेकिन अब बजरंगी भाईजान के लिए भी ऐसा ही कहा जा रहा है। जहां एक तरफ हम देख रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के एक मुस्लिम डायरेक्टर कबीर खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान जो खुद भी मुस्लिम है उनको लेकर हनुमान जी पर एक फिल्म बनाते हैं। तो ये दो रिलीजंस को जोड़ने वाला काम है।

लेकिन अब इसी फिल्म को लेकर एक खुलासा हुआ है कि फिल्म में एक गाना है जिसे सिर्फ और सिर्फ एजेंडा के तहत बनाया गया था। और यह गाना है द किचन से आवाज चिकन कुकड़ों को। जहां इस गाने पर सलमान ने करीना ने खूब डांस किया। मुन्नी भी इस गाने पर बहुत जमी और ना जाने कितने सारे बच्चों ने चिकन कुकड़ू कू वाले सॉन्ग पर डांस किया है। उसी गाने को लेकर अब कहा जा रहा है कि यह गाना एजेंडा के तहत इस फिल्म में डाला गया था। उस दौरान बीफ बैन की बातें हो रही थी।

तो डायरेक्टर कबीर खान ने अपने स्टाइल में बैन को जवाब देने के लिए फिल्म के अंदर चिकन कुकड़ुक वाला सॉन्ग डाला था। और यह बात किसी और ने पॉइंट आउट नहीं की है बल्कि ये बात खुद कबूल की है फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने एक इंटरव्यू में। यह इंटरव्यू उनका 4 साल पुराना है जो उन्होंने मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिया था और इसी इंटरव्यू में कबीर खान ने कहा था कि फिल्म के अंदर जो चिकन कुकड़ुक सॉन्ग है उस गाने को हमने फिल्म की मार्केटिंग के दौरान खोला ही नहीं था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि फिल्म को किसी भी वजह से किसी भी तरह की नेगेटिविटी मिले।

यही वजह है कि इस गाने को हमने छुपा के रखा। लेकिन जब यह गाना आया तो बाद में इस गाने को लोगों ने स्पेशली बच्चों ने बहुत ज्यादा पसंद किया। बट कोई नहीं पकड़ पाया कि यह गाना बीफ बैंगन के जवाब के तौर पर मैंने बनाया था। कबीर खान ने क्या कहा आप खुद ही देखिए इस वीडियो में। चिकन सॉन्ग इज बेसिकली वास रिटन इन द फेस ऑफ़ द बीफ बैंग। आपको बता दें कि इस गाने में कुछ लाइंस हैं जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा उठ गया है। वो लाइंस है ले आओ धर्म भ्रष्ट हो जाए सारे उपवास चाहे नष्ट हो जाए। आपको बता दें कि यहां पर हिंदू रिलिजन को ही कटाक्ष कसा गया है और बैन के तौर पर उन्होंने चिकन सॉन्ग बनाकर बैन को मुंहतोड़ जवाब दिया था। सोशल मीडिया पर अब कबीर खान की ये वीडियो वायरल हो रही है। इस पर अभी तक ना सलमान खान ने रिएक्ट किया है ना ही करीना कपूर खान जो इस सॉन्ग का हिस्सा थी और ना ही कबीर खान ने कुछ रिएक्ट किया है। आपको क्या लगता है इतनी बड़ी फिल्म का यह सॉन्ग नेगेटिविटी से कैसे बच गया?

लोगों को यह जानकर बहुत बड़ा झटका लगा है कि इतनी बड़ी फिल्म, इतने बड़े स्टार्स को लेकर भी लोग अपना एजेंडा चलाने में कामयाब रहेंगे और इन फिल्मों को इतनी बड़ी फिल्मों और सॉन्ग्स को भी एक एजेंडा के रूप में यूज़ किया जाता है। जब धुरंधर जैसी फिल्म बन रही है या जब कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बन रही है तो उन फिल्मों को एजेंडा फिल्म्स कहा जा रहा है। लेकिन बजरंगी भाईजान का यह गाना एजेंडा वाली बात की नेगेटिविटी से तो बच निकला।

Leave a Comment