नवीन जिंदल की बेटी की ‘शाही’ शादी, कंगना सुप्रिया-महुआ ने लगाए ठुमके।

जिंदल परिवार की ग्रैंड वेडिंग की चर्चा। पॉलिटिक्स नहीं सिर्फ जश्न का माहौल। कंगना, महुआ और सुप्रिया ने एक साथ किया जबरदस्त डांस। यश्वनी की शाही शादी की तस्वीरें वायरल। सांसदों ने लगाए ठुमके तो रॉयल लुक में पहुंची एक्ट्रेस।

बीजेपी सांसद और जिंदल स्टील एंड पावर के मालिक उद्योगपति नवीन जिंदल की बेटी यशस्विनी जिंदल की शादी होने जा रही है। जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। बता दें यशस्विनी बिजनेस टकून संदीप सोमानी के बेटे शाश्वत सोमानी के साथ दिल्ली में सात फेरे लेंगी। शादी के प्री वेडिंग फंक्शनंस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब बज बना रही हैं।

हिमाचल के मंडी से बीजेपी की सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुधवार 3 दिसंबर को प्री वेडिंग सेलिब्रेशंस के लिए डांस रिहर्सल की झलक शेयर की थी जो देखते ही देखते वायरल हो गई। और जानकारी के लिए आपको बता दें बीती रात 4 दिसंबर को दिल्ली में ही संगीत कार्यक्रम हुआ जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना समेत टीएमसी सांसद महुआ मोहित्रा और कांग्रेस सांसद सुप्रिया सूले ने ठुमके लगाए। इनके साथ नवीन जिंदल ने भी खूब डांस किया।

वहीं एक खबर भी सामने आ रही है कि शादी में जिंदल ग्रुप के किसी अफसर को आमंत्रित नहीं किया गया है। यहां तक कि स्टाफ को भी शादी में जाने की इजाजत नहीं है। शादी में केवल चुनिंदा मेहमान ही शामिल होने वाले हैं। मेहमानों की लिस्ट में बड़े उद्योगपति, राजनेता और सेलिब्रिटीज शामिल हो सकते हैं और पूरा आयोजन काफी ग्रैंड होने वाला है और आज 5 दिसंबर को यह शाही शादी बड़े ही धूमधाम से होने वाली है।

उद्योगपति नवीन जिंदल को तो हर कोई जानता है। अब आपको उनकी बेटी यश्वनी जिंदल के बारे में बताते हैं। यशस्विनी जिंदल अपने पिता नवीन जिंदल के साथ मिलकर बिजनेस चलाती हैं। आपको बता दें उन्हें बिजनेस के साथ-साथ डांस का भी बहुत शौक है। 8 साल की उम्र में अपनी मां शालू जिंदल के डांस से प्रभावित हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पद्म भूषण राजा राधा रेड्डी और कौशल्या रेड्डी से कुच्ची पूड़ी सीखना शुरू कर दिया था। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यशस्विनी ब्यूटी विद ब्रेन का उम्दा कॉम्बिनेशन है। वहीं जिंदल परिवार के दामाद भी कुछ कम टैलेंटेड नहीं हैं। नवीन जिंदल के दामाद शाश्वत सोमानी बिजनेस टकून संदीप सोमानी और सुमिता के बेटे हैं। संदीप सोमानी जानेमाने उद्योगपति हैं। वो सोमानी इम्रेस लिमिटेड के एमडी और चेयरमैन हैं। इसके अलावा एडीआई ग्रीन पैक लिमिटेड के भी एमडी और चेयरमैन हैं।

वहीं उनके बेटे शाश्वत खुद भी सोमानी ग्रुप में रणनीति प्रमुख की भूमिका में हैं। उन्होंने विदेश से बिजनेस मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट स्ट्रेटजी से जुड़े सब्जेक्ट्स में एजुकेशन ली हुई है। कहा जाता है कि वह 2024 में अपने फैमिली बिजनेस से जुड़े थे। शाश्वत को ग्रुप का नेक्स्ट जनरेशन लीडर भी माना जा रहा है।

अब इन दोनों बिजनेस फैमिली का मिलन होने जा रहा है। इसी बीच शाश्वत और यशस्विनी की शादी का कार्ड भी बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें शादी से जुड़ी हर डिटेल मौजूद है। जैसा कि आप देख सकते हैं आज 5 दिसंबर को शादी है। 5:00 बजे बारात का स्वागत किया जाएगा। 6:00 बजे फेरे होंगे। जिसके बाद शाश्वत और यश्वनी हमेशा हमेशा के लिए एक हो जाएंगे।

Leave a Comment