ऐश्वर्या राय बच्चन ने, 5 लाख का गाउन पहन विदेश में दिखाया हुस्न का जलवा।

रेड से फिल्म फेस्टिवल में पहुंची बच्चन बहू ऐश्वर्या। चमचमाते मर्मेड गाउन में दिखाया रॉयल लुक तो 5 लाख की गाउन में भी बिखेरा हुस्न का जलवा। इधर सोशल मीडिया पर हो रही है पूरे बच्चन परिवार के बॉयकॉट की डिमांड। वहां ससुराल की ड्रोलिंग से ऐश्वर्या दिखी बेपरवाह। रेड कारपेट पर जमकर फ्लॉट किया फैट टू फिट लुक। जी हां, एक बार फिर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है ऐश्वर्या राय बच्चन। और हो भी क्यों ना?

आखिर फैट टू फिट होने के बाद ऐश्वर्या ने एक बार फिर अपने दो गजब के लुक दिखाए हैं। जिन्हें देख लोग बच्चन बहू की वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल ऐश्वर्या रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब पहुंची हुई हैं। जहां ऐश ने अपने एक के बाद एक दो सिज़लिंग लुक से लोगों को दंग कर दिया। यह तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या ने बीते कुछ महीनों में काफी ज्यादा वजन घटाया है। जिसका असर अब उनकी करवी फिगर पर भी साफ-साफ नजर आने लगा है। और एक बार फिर अपने फैट टू फिट हुए फिगर को ऐश्वर्या ने दो स्टर्निंग गाउन के जरिए जमकर फ्लट किया। जिसकी चर्चा हर कहीं हो रही है। रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंची ऐश्वर्या का पहला लुक रहा यह। ऑल ब्लैक सिल्क गाउन में ऐश्वर्या अपने हुस्न का काला जादू चलाती दिखी। इस ब्लैक गाउन में ऐश्वर्या अपनी करवी फिगर को परफेक्टली फ्लंट करती नजर आई। बता दें कि ऐश्वर्या का यह गाउन इंटरनेशनल क्लोथिंग ब्रांड गोल्ड चैन गवाना का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश के इस गाउन की कीमत ₹5,38,845 है।

गले में एम्ब्रल पेंडेंट और डायमंड नेकलेस पहनकर उन्होंने अपने इस लुक को पूरा किया था। न्यूड ग्लॉसी लिप्स और बालों में हल्का सा कर्लकर ऐश ने लुक को कंप्लीट किया था। इस लुक में ऐश्वर्या किसी अप्सरा की तरह हसीन लग रही थी। गाउन का फिट उनकी बॉडी को बिल्कुल परफेक्ट शेप दे रहा था। अभी ऐश्वर्या के इस लुक की चर्चा हो ही रही थी कि ऐश ने अपना सेकंड लुक भी ड्रॉप कर दिया। रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे लुक के लिए ऐश्वर्या ने एक बेहद खूबसूरत वाइट मर्मेड गाउन चुना। ऐश्वर्या के इस गाउन पर सिल्वर सीक्वेंस के छोटे-छोटे फूलों का इतना शानदार काम है कि वो रेड कारपेट पर अलग से चमक उठे। सिर्फ गाउन ही नहीं ऐश्वर्या भी इसे पहन किसी अप्सरा की तरह ही खूबसूरत लग रही थी।

इसका फिट उनकी बॉडी को बिल्कुल परफेक्ट शेप दे रहा था और उनकी रॉयल पर्सनालिटी को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट भी कर रहा था। ऐश्वर्या की यह तस्वीरें सामने आने की देर थी कि इन्हें वायरल होने में भी देर नहीं लगी। जहां एक तरफ फैंस ऐश्वर्या के रॉयल लुक से लेकर उनके ट्रांसफॉर्मेशन तक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ यूज़र्स तो ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि एक तरफ ऐश्वर्या की सासू मां को पेपरा पर की गई भद्दी टिप्पणी की वजह से सोशल मीडिया हेट का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बच्चन बहू हर तरह की नेगेटिविटी से दूर बेपरवाह नजर आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ऐश की खूबसूरती को कोई नहीं हरा सकता। वह बेहद खूबसूरत और एलीगेंट है। एक और ने कमेंट किया है, बहुत जरूरी बदलाव। यह लुक जबरदस्त है। वहीं एक यूजर ने ऐश की सासू मां पर तंज कसते हुए लिखा कि जया को लोग बॉयकॉट कर रहे हैं और ऐश्वर्या प्यार बटोर रही हैं।

इसे कहते हैं असली रानी। एक ने तो यह भी लिख दिया कि जया के बॉयकॉट डिमांड के बीच सुर्खियां बटोरती हुई ऐश्वर्या। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक इवेंट के दौरान जया बच्चन ने बॉलीवुड में पेफराजी कल्चर पर सवाल उठाते हुए पेप्स पर भद्दा कमेंट किया था। जया ने फफराजी को गंदी पेंट वाला और चूहों की तरह घर में घुसने वाला तक कह दिया था।

जिसके बाद से ही जया बच्चन लोगों के निशाने पर आई हुई हैं। यहां तक कि कई फेफप्राजी ने तो पूरे बच्चन परिवार का बॉयकॉट करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन इसी तरह की ट्रॉलिंग के बीच ऐश्वर्या सुर्खियां बटोर रही हैं।

Leave a Comment