कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य के ट्विंस बच्चे हाल ही में एक साल के हो गए। वहीं एक्ट्रेस ने अब फाइनली अपने लाखों फैंस की इच्छा पूरी करते हुए अपने जुड़वा, बेटे और बेटी का चेहरा रिवील कर दिया है।
आपको बता दें श्रद्धा ने अपने ट्विंस बच्चों और पति संग इंस्टाग्राम पर कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद से इनके फैंस भी इन्हें खूब सारा प्यार देते नजर आ रहे हैं। दरअसल श्रद्धा आर्या के जुड़वा बच्चे सिया और शौर्य 29 नवंबर को 1 साल के हो गए थे।
वहीं अपने दिल के टुकड़ों का पहला बर्थडे सेलिब्रेट करने के कुछ ही दिनों बाद एक्ट्रेस और उनके पति राहुल ने मंगलवार यानी कि 2 दिसंबर को Instagram पर सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की। साथ ही अपने बच्चों का चेहरा भी दिखा दिया। अब यह पहली बार है जब श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बच्चों के चेहरे दिखाए हैं।

अब श्रद्धा के पोस्ट की शुरुआत सिया और शौर्य की एक प्यारी फैमिली फोटो से हुई जिसमें वे टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं और अपने बर्थडे आउटफिट में काफी क्यूट लग रहे हैं। व एक्ट्रेस ने अपने बेटे को वाइट शर्ट और ब्लू ट्राउज़ के साथ मैचिंग बोट टाई भी पहनाई थी। जबकि उन्होंने अपनी बेटी के लिए पिंक एंड ब्लू कलर की फ्रॉक चुनी थी। व अगली तस्वीर में श्रद्धा ने पिंक कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी और अपने बेटे को गोद में भी ली हुई थी।
जबकि उनके पति ने वाइट शर्ट, बेज पट और पिंक जैकेट पहनी हुई थी और वे अपनी बेटी को भी गोद में लिए थे। वहीं एक अन्य फोटो में कपल एक स्टडी के सामने हाथ से दिल बना रहे हैं। जिस पर लिखा था सिया और शौर्य वन डेयरफुल डे वेन्यू को नीले गुलाबी पीले और सफेद रंग के गुब्बारों से सजाया गया था। व श्रद्धा ने अपने फैंस को अपने जुड़वा बच्चों का बर्थडे केक भी दिखाया जिस पर इंद्रधनुष और गुब्बारों की डिटेल्स भी थी।

अब जैसे ही श्रद्धा ने अपने बच्चों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किया उसके बाद फैंस भी पीछे नहीं रहे। वो भी श्रद्धा और उनके बच्चों के लिए ढेर सारा प्यार देते नजर आए। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा माशा्लाह माशा्लाह। वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया ब्यूटीफुल गॉड ब्लेस द फैम जैम। फिर वही एक और उसने कमेंट किया सो ब्यूटीफुल गॉड ब्लेस यू ऑल।
फिर वही एक और उसने कमेंट किया ओ माय क्यूटी पाइप बेबीज लव यू बोथ सो मच। फिर वहीं एक उसने कमेंट किया वन ईयर ऑफ डबल लव हैप्पी बर्थडे टू द लिटिल स्टार्स प्योर जॉय एंड एंडलेस ब्लेसिंग्स। फिर एक और ने कमेंट किया ओ माय गॉड माशा्लाह दे आर सो गॉर्जियस एंड प्रीटी लाइक देयर पेरेंट्स। तो दोस्तों एट द एंड श्रद्धा ने अपने जुड़वा बच्चों का चेहरा दिखा ही दिया।