बॉलीवुड की गंदी हक़ीक़त का हुआ बड़ा पर्दाफ़ास, सबसे पहले फसे ये स्टार।

जैसा कि कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक बार फिर से के बादल मंडरा रहे हैं। और अब इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बहुत ही इन्फ्लुएंशियल पर्सन जो हर एक सेलिब्रिटी की पार्टी में नजर आते हैं उन्हें ने समन किया है। यह और कोई नहीं बल्कि औररी है। औररी हमें अंबानीज की पार्टी में नजर आए हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की जितनी भी पार्टीज होती है उन सभी के साथ औररी नजर आए हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिगेस्ट सुपरस्टार्स के चेस्ट पर हाथ रखकर उन्होंने पोज़ भी किया हुआ है। उन्हीं औररी को की टीम ने समन किया है। बताया जा रहा है कि आज घाटकोपर में का जो ऑफिस है वहां पर औररी को पेश होना है और का नाम सलीम ने जो लिया है उसके बारे में ही औररी से पूछताछ की जाएगी।

आपको बता दें कि दुबई से सलीम को इसी महीने डिपॉट किया गया था। इस दौरान सलीम से काफी पूछताछ की तो उस टाइम सलीम ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम लिया और बताया कि उसने दुबई में और इंडिया में कई सारी पार्टीज ऑर्गेनाइज की है जिसमें बॉलीवुड के कई लोग शामिल हुए हैं।

इस लिस्ट में उसने नाम लिया श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, औररी, अब्बास मस्तान, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और भी कई सारे लोगों के नाम लिए गए हैं। पुलिस एक-एक करके इन सभी से पूछताछ करेगी और इसी लिस्ट में सबसे पहला नंबर लगा है A औररी का। आपको बता दें कि पुलिस ने लास्ट ईयर एक बहुत बड़ी रेड की थी जिसमें पुलिस को पता चला कि सांगली में एक फैक्ट्री है जहां पर मेफीड्रोन नाम का बनाया जाता है। इस फैक्ट्री से पुलिस ने 252 करोड़ के बरामद किए थे।

यह भी पता चला है कि सेलिब्रिटीज तक यह पहुंचाने के लिए लग्जरियस कार का इस्तेमाल किया जाता था ताकि पुलिस को शक ना हो। मर्सिडीज़ और BMW जैसी कार्स में यह ड्रग पैडलर ट्रैवल करते थे और ड्रग्स का धंधा करते थे। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने की तैयारी में है।

Leave a Comment