मैं मुंह खोलो तो शाहरुख का घर टूट जाएगा, अभिनव कश्यप का बड़ा बयान।

सलमान और अभिनव कश्यप के झगड़े के बारे में आपने जान ही लिया होगा पिछले कही कही समय से दबंग फिल्म बनाने को लेकर अभिनव कश्यप और सलमान के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है, अभिनव जो की फिल्म मेकर है उन्होंने सलमान पर कही सारे आरोप लगाए।

हालांकि ये बात यह खत्म नहीं होती सलमान की बुराई करने के बाद उन्होंने अब शाहरुख और आमिर के करियर को निशाना बनाया है। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनव ने आमिर की हाइट और उसकी एक्टिंग को लेकर काफी कॉमेंट किए। उन्होंने कहा की आमिर को एक्टिंग नही आती वो २५ शॉट देता है उसमे दो तीन तो एक जैसे ही होते है।

अभिनव यही नहीं रुक उन्होंने कहा की आमिर थूकता है , वो एक्ट्रेस के हाथो पर थूकदेता है, उसे वो अपने अंदर रखना चाहिए। ये एक बदमाशपन है। जैसे सलीम खान लवको लेकर कट्टरता फैलते है आमिर थूक से करता है। उन्होंने काफी लोगो को वश में कर रखा है।

अभिनव ने कहा की शाहरुख भी इन में से एक है, उन्हें शाहरुख के बारे में बता है लेकिन अगर सब बोल दिया तो शाहरुख का परिवार टूट सकता है।

Leave a Comment