कोई काम मिला क्या? सलमान का अभिनव कश्यप पे पलटवार।

अभिनव कश्यप, सलमान और दबंग विवाद को आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई जानता है। एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया। साथ ही उन्होंने दावा किया की दबंग फिल्म उन्होंने डायरेक्ट की है मगर सलमान ने भाई अरबाज के करियर को बचाने के लिया उसका नाम फिल्म से जोड़ दिया।

इस बात को लेकर और कही लोगो ने अभिनव कश्यप और सलमान के बारे में कई सारी टिप्पणी की मगर अबतक सलमान ने इस के बारे में कोई बयान नहीं दिया था। हालांकि अब बिग बॉस19 में विकेंड के वार में सलमान ने अभिनव पर तंज कसा है।

दरअसल, वीकेंड का वार में फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता आए, जिन्होंने सलमान के साथ स्टेज पर काफी मस्ती-मजाक किया. इसी बीच सलमान खान ने रवि गुप्ता के साथ अपनी बातचीत को अभिनव कश्यप से जुड़े विवाद की तरफ मोड़ दिया.

उन्होंने अभिनव पर सीधा तंज कसते हुए सवाल पूछा कि ‘क्या उन्हें ये सब करने से कोई काम मिला?’ हालांकि, ये कहते हुए सलमान बिल्कुल नॉर्मल थे, लेकिन इसके बाद भी उनके इस बयान ने लोगों का ध्यान खींच लिया.

इतना ही नही उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग अपने काम पर ध्यान देने के बजाय दूसरों को नीचा दिखाने में बिजी हैं. इसके साथ ही सलमान ने अभिनव द्वारा उनके परिवार, आमिर खान और शाहरुख खान पर किए गए कमेंट पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि लगातार दूसरों की बुराई करने से सिर्फ अपने ही करियर को नुकसान होता है.

Leave a Comment