42,000 करोड़ की मालकिन का 400 करोड़ का घर। एक्ट्रेस ने दिखाया अपने लैविश ड्रीम होम का इनसाइड नजारा। एक-एक चीज बेशकीमती। शाहरुख़ की हीरोइन का शानदार हाउस स्टोर। महल जैसा घर देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखें।
गायत्री जोशी जिन्हें आपने स्वदेश फिल्म में शाहरुख खान की हीरोइन के रूप में जरूर देखा होगा। फिल्म 2004 में रिलीज हुई और 2005 में एक्ट्रेस ने विकास ओबरॉय से शादी कर बॉलीवुड को टाटा बाय-बाय कह दिया था और आज वह एक 400 करोड़ के आलीशान घर में लैविश लाइफ जी रही हैं और उनके पति की नेटवर्थ सुनके तो अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गायत्री जोशी के पति विकास ओबरॉय 42,960 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। कहा जा रहा है यह संपत्ति शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है। जानकारी के लिए बता दें, इंडिया रिच लिस्ट 2025 आ चुकी है। इस लिस्ट के मुताबिक वो सबसे ज्यादा 100 अमीर में से 58वें नंबर पर हैं। इसी बीच गायत्री जोशी और विकास ओबरॉय के 400 करोड़ के घर की तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
मुंबई के वरली में गायत्री जोशी यहां अपने पति विकास ओबरोई के साथ रहती हैं। अपार्टमेंट के अंदर कदम रखते ही कई टॉप क्लास सुविधाएं देखने को मिलती हैं। जिनमें एक पर्सनल थिएटर, बॉलिंग एली, रॉक क्लाइंबिंग वॉल, बास्केटबॉल और क्रिकेट कोट, एक बेहतरीन जिम, कई स्विमिंग पूल शामिल हैं। जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है, शार्प और प्रैक्टिकल डिज़ाइन के साथ घर में अच्छा खासा स्पेस है। घर के एंट्रेंस पर बड़ी सी आर्टिस्टिक पेंटिंग देखने को मिलती है और पूरे घर में ज्यादातर जगह वुडन का काम किया गया है। चाहे वह दरवाजे हो या फ्लोरिंग।
वहीं कपल का लिविंग रूम पूरे घर का हाईलाइट पॉइंट है। ऑफ वाइट कलर के लॉन्ग सोफे सेट जिसमें 10 से 15 लोग आराम से बैठ सकते हैं और हाउस पार्टी कर सकते हैं। और यह कहना गलत नहीं होगा कि बेडरूम की तस्वीर को देखकर सिर्फ कंफर्ट ही दिमाग में आता है। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं ब्लैक वुडन वर्क के साथ बेड कितना खूबसूरत और आरामदायक दिखाई दे रहा है। इस कमरे में बैठने के लिए एक सोफा और चेयर भी रखी हुई है। साथ ही बहुत से आर्टिस्टिक पीस भी नजर आ रहे हैं जो पूरे रूम को लग्जरियस फील दे रहा है। वहीं विंडो की तरफ नजर डालें तो वहां रियल प्लांट्स भी देखने को मिल जाएंगे जो वाइट और ब्राउन थीम वाले घर में कलर ऐड कर रहे हैं। वहीं सॉफ्ट लाइटिंग सेटअप के साथ सब कुछ बहुत प्यारा दिख रहा है।
जैसा कि कहते हैं घर का दिल होता है उसका किचन। यह कहना गलत नहीं होगा कि गायत्री का किचन एक ड्रीम किचन है। इस मॉड्यूलर किचन के चारों तरफ विंडोज़ हैं। जिसकी वजह से दिन में भी किसी आर्टिफिशियल लाइटिंग की जरूरत नहीं पड़ती।
भर-भर के कैबिनेट्स हैं जिस पर वुडन वर्क किया गया है। वहीं किचन के साथ ब्लैक स्टोन के साथ तैयार किया गया डाइनिंग टेबल भी बेहद क्लासी दिख रहा है। जिसके साथ ग्रे चेयर्स ऐड की गई हैं। तो यह था गायत्री जोशी और विकास ओबरॉय का 400 करोड़ का शानदार आशियाना।