सालों से बीवी से दूर रह रहा सुपरस्टार। ससुराल वाले बने पति-पत्नी के बीच दरार की वजह। सालों बाद बहू ने किया शॉकिंग खुलासा। हीरो के परिवार का सर जान लोगों के उड़े होश। तो यह कहानी है बड़े पर्दे के हीरो नंबर वन एक्टर गोविंदा और उनकी बिंदास बीवी सुनीता आूजा के बारे में। वेल शादी के 38 साल बाद तलाक की खबरों को लेकर बीते साल से सुर्खियों में रहने के बाद गोविंदा और उनकी बीवी सुनीता ने यह साफ कर दिया था कि ना ही वह तलाक ले रहे हैं और ना ही सुपरस्टार गोविंदा का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है।
लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर एक दूसरे के साथ बप्पा की पूजा करने से लेकर एक दूसरे के साथ होने तक का सबूत देने वाले पावरफुल कपल सुनीता और गोविंदा ने तलाक के रमर्स पर तो फुल स्टॉप लगा दिया। लेकिन अब गोविंदा के बिंदास बीवी के लेटेस्ट खुलासे ने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। जिसमें यश और टीना की मम्मी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए ससुराल वालों पर निशाना साधा है।
दरअसल सुनीता का कहना है कि गोविंदा के घर वाले उन्हें साथ नहीं रहने देना चाहते और इसी वजह से कपल पिछले 15 सालों से अलग रह रहे हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि बिंदास रहने वाली सुनीता ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान गोविंदा संग शादी और रिश्ते में आई तकलीफों को लेकर खुलकर बातचीत की और शादी के लगभग 38 साल बाद बड़ा खुलासा करते हुए ससुराल वालों की सच्चाई बताई। सुनीता ने अपनी बातचीत में बताया कि प्रॉब्लम यह है कि इसकी फैमिली में लोग हैं जो मुझे और गोविंदा को साथ नहीं देखना चाहते। वो सोचते हैं कि इनका परिवार इतना खुश क्यों है? क्योंकि उनके खुद के बीवी बच्चे मर गए हैं। गोविंदा अच्छे लोगों के साथ उठता बैठता नहीं है। तो क्या है ना जैसे मैं बोलती हूं अगर तुम गंदे लोगों के साथ रहोगे तो वैसे बन जाओगे। आज मेरा फ्रेंड सर्कल नहीं है। मेरे बच्चे मेरे दोस्त हैं।
आगे अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए सुनीता ने गोविंदा से अलग रहने का जिक्र भी किया और इस बारे में बात करते हुए बताया मैं और चींची अलग रहते हैं 15 साल से। लेकिन आना-जाना करते रहते हैं वह घर पर। जो अच्छी औरत को दुख देगा वह कभी सुखी नहीं रहेगा। बेचैन रहेगा। मैंने बचपन से लेकर अपनी पूरी जिंदगी दे दी। उसको आज भी इतना प्यार करती हूं। नाराजगी 100% है क्योंकि मैं भी तो सुन ही रही हूं ना।
लेकिन मैं बहुत मजबूत हूं क्योंकि मेरे पास मेरे बच्चे हैं। तो सुना आप सुनीता का यही खुलासा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद ससुराल वालों की वजह से सालों से अपने पति से दूर रहने की शॉकिंग सच्चाई जानने के बाद सभी के होश भी उड़ रहे हैं। और लोगों का गुस्सा हीरो नंबर वन गोविंदा के परिवार पर भी फूटता हुआ नजर आ रहा है।
और सुनीता के खुलासे के बाद अब सोशल मीडिया पर ना सिर्फ तरह-तरह के दावे शुरू हो गए हैं। बल्कि अब लोग यश और टीना के मम्मी पापा के पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल को जानकर भी काफी मायूस हो रहे हैं। खैर चाहे हजार परेशानियां हो लेकिन फिर भी एक दूसरे के साथ सुनीता और गोविंदा बेहद प्यार भरा रिश्ता शेयर करते हैं।