इस आलिशान घर में रहते हैं रणबीर कपूर, देखिए तस्वीरें।

इस आलीशान घर में राह के साथ रहते हैं रणबीर कपूर। वास्तु में आलिया और बेटी के साथ मिलकर सजाया ड्रीम होम। महल से कम नहीं कपूर परिवार के लाडले बेटे का घर। करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ऋषि कपूर के बेटे रणबीर।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। यूं तो कपूर परिवार अक्सर ही अपनी लेविश लाइफ को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। और जैसा कि सभी जानते ही होंगे, इस वक्त कपूर परिवार के लाडले बेटे रणबीर कपूर का 250 करोड़ का आलीशान घर बनकर ऑलमोस्ट तैयार है। ऐसे में सुर्खियों में छाया है रालिया का प्रेजेंट ड्रीम होम।

रणबीर और आलिया के उस घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जहां उनकी लाडली की किलकारियां गूंजी थी। ग्लैमर वर्ल्ड के मोस्ट हैंडसम और डैशिंग रणबीर कपूर का आज 42वां जन्मदिन है। ऐसे में हम आपको स्पेशल डे पर ओल्ड कपूर मेंशन से रूबरू करवाने वाले हैं। जैसा कि सभी जानते हैं रणबीर और आलिया मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित वास्तु बिल्डिंग में रहते हैं।

इस बिल्डिंग में रणबीर और आलिया दोनों के ही एक-एक फ्लैट हैं। सोशल मीडिया पे इस जोड़ी के घर के इनसाइड तस्वीरों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इनका यह घर ब्लैक एंड वाइट थीम के अकॉर्डिंग सजाया गया है। रणबीर और आलिया ने अपने घर को उन सभी सामानों से सजाया है जो उनके दिल के बेहद करीब है। वो कहते हैं ना आपका घर ही आपकी पर्सनालिटी के बारे में सब कुछ बताता है।

अपने घर की साझ सजावट को उन्होंने इमोशनल टच दिया है। बड़ी-बड़ी खिड़कियों की बदौलत इनका घर नेचुरल लाइट से भरा हुआ है। घर में इंटीरियर में क्लासिक और मॉडर्न टच दोनों का परफेक्ट मेल देखने को मिलता है। यह है इस कपल का लिविंग हॉल।

पुराने जमाने के डिजाइन वाला येलो सोफा, हाई बैक सोफा चेयर्स के साथ रूम को क्लासिक टच दिया गया है। घर को खुला और आरामदायक बनाने के लिए कम से कम सामानों का इस्तेमाल किया गया है। जैसा कि आप देख सकते हैं पूरे घर में वुडन फ्लोरिंग और सफेद दीवारें हैं। इंटीरियर को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बनाने के लिए नेचुरल प्लांट्स का इस्तेमाल किया गया है। इस तस्वीर में आप रणबीर के दादा और दिवंगत एक्टर डायरेक्टर राज कपूर के एक फोटो फ्रेम को देख सकते हैं जो कि एक काले और सफेद कोलाज में बनाई गई है। इस तस्वीर के जरिए आर के ने अपने दादा को ट्रिब्यूट दिया है।

यहां रणबीर के लकी नंबर एट वाली जर्सी एक फोटो फ्रेम में टंगी हुई नजर आ रही है जो कि दीवारों में से एक पर लटका हुआ है। इस जगह रणबीर को मिले अवार्ड्स को सजाया गया है। तो इस तस्वीर में दिख रही है आलिया की लाडली बिल्ली। रणबीर आलिया का यह घर बेहद ही खूबसूरत है। जी हां, तो यह था रणबीर आलिया का घर जो उन्होंने खुद अपने हाथों से सजाया है। वहीं बात करें रणबीर और आलिया के पुश्तैनी बंगले कृष्णा राज मेंशन की तो 5 साल के इंतजार के बाद कपूर परिवार के बेटे बहू का सपना आखिरकार पूरा होने वाला है।

Leave a Comment