अंबानी परिवार में मची नवरात्री की धूम, बहुओं के साथ नीता अंबानी ने खूब खेला गरबा।

दुल्हन की तरह सजा अंबानी का महल एंटीलिया गले में हीरे पन्ने का रानी हार माथे पर बोरला और बनारसी ब्रोकेट लहंगा गरबा नाइट में खूब जची एंटीलिया की महारानी नीता बहुओं श्लोका और राधिका संग झूमझूम कर किया गरबा मुकेश अंबानी संग किया डांडिया रास तो माता रानी को पहनाए सोने के जड़ाऊ गहने। देश भर में नवरात्रि की धूम है।

माता रानी के आगमन से हर तरफ उत्सव का माहौल है और बात जब अंबानी परिवार में नवरात्रि के जश्न की हो फिर नजारा शानदार यादगार अद्भुत हो ही जाता है। हर त्यौहार को धूमधाम से मनाने वाले अंबानी परिवार ने माता रानी का स्वागत अपने महल जैसे आलीशान आशियाने एंटीलिया में किया।

और इस मौके पर एक ग्रैंड गरबा डांडिया नाइट का आयोजन भी किया गया। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर नाच गाना भी किया। सबसे पहले कीजिए एंटीलिया में पधारी माता रानी के दर्शन। गुलाबी लहंगा पहने मां बेहद अद्भुत रूप में नजर आ रही हैं। उनका भव्य पंडाल सजाया गया तो माता रानी का श्रृंगार भी भव्य रहा। अंबारी परिवार ने माता रानी को सोने से बना मुकुट और हार पहनाए थे। इस मौके पर माता रानी की पूजा भी रखी गई जिसमें सभी देवी मां की आरती और आराधना करते नजर आए। बात करें अंबानी लेडीज के लुक की तो यूं तो अंबानी बहू राधिका और शोका से लेकर घर की बेटी ईशा अंबानी तक हर अंबानी लेडी भारीभरकम लहंगे चोली में बला की खूबसूरत लग रही थी। हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी सारी की सारी लाइमलाइट एंटीलिया की महारानी नीता अंबानी चुरा ले गई।

गरबा नाइट में नीता अंबानी ने कस्टम मेड बनारसी ब्रोकेट लहंगा चोली पहनी थी। जिसके साथ ही नीता अंबानी ने गले में कुंदन और पन्ना से जड़ा बेहद खूबसूरत रानी हार टीम अप किया था। हाथों में डायमंड बैंगल्स, माथे पर बोरला और बालों का जुड़ा बनाए नीता अंबानी ने उसे गजरे से सजाया था। घर की छोटी और सासू मां की लाडली बहू राधिका अंबानी ने मल्टी कलर लहंगा पहना जो कि उनकी वाइब्रेंट पर्सनालिटी को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।

घर की बड़ी बहू श्लोका पिंक कलर के लहंगे में खूब जची। वहीं ईशा अंबानी ने अपने गुजराती कल्चर से इंस्पायर्ड लहंगा चोली पहना जो कि पीरामल खानदान की बहू रानी पर खूब जच रहा था। अंबानी की ग्रैंड गरबा नाइट से निकल कर आए इस वीडियो में अंबानी परिवार की डांस मस्ती भी नजर आ रही है। अपनी स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से नीता अंबानी ने समा बांध दिया तो वहीं बहू और राधिका और श्लोका संग भी नीता अंबानी ने झूम-झूम कर डांस किया।

अंबानी लेडीज के साथ ही अंबानी किड्स भी हर किसी का दिल चुरा ले गए। वेदा, पृथ्वी, आद्या और कृष्णा, आकाश और ईशा के बच्चों ने जमकर मस्ती की। यहां नीता अंबानी अपनी पोती वेदा के साथ डांडिया करती नजर आ रही हैं।

मुकेश और नीता अंबानी ने भी डांडिया खेला तो राधिका अपने पापा वीरेन मर्चेंट और पति अनंत अंबानी के साथ भी डांडिया खेलती नजर आई। तो नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल के गरबा की झलक भी लोगों का दिल चुरा ले गई।

Leave a Comment