अशनुर कौर का टूटेगा ट्रॉफी जीतने का सपना? प्यार में पड़ बर्बाद किया गेम।

तलाकशुदा अभिषेक से दिल लगाकर बुरा फंसे अशूर। दोनों की नजदीकियों पर उठ रही हैं उंगलियां। किसी ने बताया यूज़लेस कंटेस्टेंट तो किसी ने मिस्टर बजाज की बीवी बनने के लगाए इल्जाम। 21 की अशूर का बना सरेआम तमाशा। क्या गेम भूल प्यार में पड़ना तोड़ देगा ट्रॉफी जीतने का सपना। बिग बॉस 19 का सफर गुजरते हर हफ्ते दर हफ्ते मजेदार होता जा रहा है।

हर दिन के साथ कंटेस्टेंट के बीच बनते और बिगड़ते रिश्ते भी अब बदलते हुए नजर आ रहे हैं। शो में ड्रामे का लेवल इंटेंस होता जा रहा है और अब कंटेस्टेंट अपनी-अपनी गेम को अच्छा और स्ट्रांग करने की कोशिश भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

तो अशूर कौर को हर कोई यूज़लेस बताता हुआ नजर आ रहा है। भले ही शो के शुरुआत से ही 21 साल की अशूर की कोई सॉलिड पर्सनालिटी या गेम स्ट्रेटजी नहीं देखने को मिली हो, लेकिन प्यार के चर्चे और दावे खूब किए जा रहे हैं। वेल, यह तो E-24 भी आपको पहले ही बता चुका है कि बिग बॉस 19 में अशनूर और अभिषेक बजाज के बीच रोमांटिक फील होने के दावे सभी करते हुए नजर आ रहे हैं। घरवालों के साथ-साथ शो को बाहर से देख रहे लाखों यूज़र्स का भी यही मानना है। 21 साल के अशूर अपने से बड़े और तलाकशुदा एक्टर के प्यार में गिरफ्तार हैं।

इतना ही नहीं शो में कैप्टन अभिषेक बजाज का हाउस ड्यूटी को लेकर फरहाना के साथ एक भयंकर झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच बहसबाजी के दौरान लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि फरहाना भट्ट फाइट के बीच में अभिषेक की सबसे क्लोज और खास दोस्त अशूर को भी घसीट लेती हैं। अब बेवजह खुद को लड़ाई का हिस्सा बनता देख अशूर भी इस लड़ाई में कूद जाती हैं और फरहाना पर खूब चिटती चिल्लाती हुई नजर आती हैं। और हमेशा की तरह फरहाना लड़ाई के बीच अभिषेक को गधा कैप्टन बेल बुद्धि कहती हुई भी दिखाई दी। तो अब घर में हुई इस हाई वोल्टेज फाइट को सीक्रेट रूम में बैठकर एंजॉय करती हुई नजर आई नेहल। जी हां। और नेहल ने अशूर को टारगेट करते हुए यह भी कहा, अशूर को निकालो घर से बाहर। उसका कोई काम नहीं है। घर में किसी की बीवी बनने के अलावा। अब अशूर के लिए नेहल का यही स्टेटमेंट सुनकर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है और नेहल का यही स्टेटमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद बीवी कंटेस्टेंट नेहल को ट्रोलर्स निशाने पर लेते हुए खरी-खोटी सुनाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

साथ ही टीवी एक्टर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रोहन मेहरा भी अपने दोस्त के सपोर्ट में आए हैं और अमाल मलिक और शहबाज ब्रेशा द्वारा उनके बारे में की गई नेगेटिव स्टेटमेंट पर उन्होंने अशनूर को सपोर्ट किया है और कहा है कि अशूर काफी सेंसिबल है और वह रिस्पेक्टेड भी है। गौर करने वाली बात है कि 21 साल के अशूर का 32 साल के तलाकशुदा एक्टर संग लिंकअप की खबरें फिलहाल खूब वायरल हो रहे हैं।

दावे किए जा रहे हैं दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा वाला फील है। हालांकि दोनों कंटेस्टेंट कई बार यह बता चुके हैं कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। खैर, अब नेहल की इसी स्टेटमेंट के बाद क्या वाकई में अशनूर घर से बेघर होगी? क्या 21 साल की एक्ट्रेस का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा? यह सवाल सभी के ज़हन में है। वेल, इस सवाल का जवाब आने वाला वक्त या कोई नया प्रोमो ही दे सकता है।

Leave a Comment