बीमार से परेशान दीपिका पर टूटा दुखों का पहाड़। रूहान की मम्मी की कम नहीं हो रही है तकलीफें। एक के बाद एक मुसीबतों से जूझ रही शोएब की बीवी। बीमार पेशेंट दीपिका का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन। जी हां, छोटे पर्दे के सिमर उर्फ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी बीमार की जंग लड़ रही है।
वक्तव पर बीमार दीपिका की लाइफ में आ रहे अप्स एंड डाउन्स का अपडेट आपको देता रहता है। लेकिन अब कैंसर की जंग लड़ रही दीपिका पर दुखों का पहाड़ टूट गया है और रूहान की मम्मी का इमोशनल ब्रेकडाउन भी देखने को मिला है और लंबे वक्त से तकलीफें झेल रही दीपिका ने अब खुलकर अपनी तकलीफों के बारे में बात भी की है। खैर, यह तो आप सभी जानते ही हैं कि इन दिनों दीपिका अपनी हेल्थ से रिकवर कर रही हैं और पति शोएब इब्राहिम और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। इस बीच बीमार दीपिका पर एक और बड़ी मुसीबत आ पड़ी है और उन्हें लोगों की नफरत का सामना भी करना पड़ रहा है।
बीमारी की लड़ाई के बीच सोशल मीडिया पर मिल रही खूब हेट से दीपिका का ना सिर्फ इमोशनली बल्कि मेंटली ब्रेकडाउन होता हुआ भी नजर आया है और वह काफी डिस्टर्ब भी हो रही हैं। जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अपने हालिया ब्लॉग के दौरान बातचीत भी की। दरअसल दीपिका को उनके क्लोथिंग ब्रांड लेबल डीकेआई की वजह से ट्रोल किया जा रहा है।
अपने नए ब्लॉग में दीपिका ने पति शोएब के साथ मिलकर क्लोथिंग ब्रांड को लेकर अपनी बात रखी। शोएब ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो दीपिका के क्लोथिंग ब्रांड पर बुरे और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि वह रुक जाएंगी। फिर दीपिका कक्कड़ ने आगे अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए बताया कि हम सभी इंसान हैं और मेरी हिम्मत टूट जाती है ऐसी चीजें पढ़कर। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो सवाल करते हैं मेरे ब्रांड के बारे में और पूछते हैं कि मैं नए प्रोडक्ट कब ल्च कर रही हूं। इससे मुझे प्रेरणा मिलती है कि मैं और अच्छा करूं।
इतना ही नहीं दीपिका ने अपने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट भी दिया। साथ ही बताया कि कैंसर के साइड इफेक्ट उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान कर रहे हैं। दीपिका ने अपने ब्लॉग में आगे यह भी बताया कि मैंने आज पूरा दिन आराम किया क्योंकि मैं बहुत लो फील कर रही थी। ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट की अब आदत हो गई है। लेकिन यह हेयर फॉल यह बहुत डराता है। बहुत ज्यादा बाल झड़ रहे हैं। मैं जब नहा कर आती हूं तो 10 से 15 मिनट चुप बैठ जाती हूं।
किसी से बात नहीं करती क्योंकि बालों का झड़ना मेरे लिए सबसे डरावना है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि ट्यूमर, मार्क्स और लीवर, फंक्शन, टेस्ट, एलएफटी की रिपोर्ट्स फिलहाल नॉर्मल आई हैं। तो सुना आपने किस तरह से टफ टाइम में हेट का सामना करना दीपिका के लिए काफी चैलेंजिंग और मुश्किल होता जा रहा है और एक्ट्रेस ने ट्रोलर से ऐसा ना करने की अपील भी अपने ब्लॉग के दौरान की है।
