भाई के बाद अब बहन का हुआ निधन, सिंगर जुबिन गर्ग के परिवार पर टूटा दुख का पहाड़।

जुबिन की छोटी बहन की एक्सीडेंट से निधन। एक्सीडेंटल डेथ से गर्ग परिवार का पुराना नाता। पहले बेटी और अब इकलौते बेटे के जाने से टूट गया बूढ़ा बाप। सिंगर के खानदान में हाहाकार। रो-रो के सबका बुरा हाल। महज 52 साल की उम्र में फेमस सिंगर जुबिन गर्ग ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिसके चलते फिल्मी दुनिया में एक बार फिर से मातम पसर गया है।

दरअसल जुबिन सिंगापुर में एक इवेंट में शामिल होने गए थे। जहां उन्होंने स्कूबा ड्राइविंग की। स्कूबा ड्राइविंग के दौरान एक दुर्घटना हो गई जिसके बाद सिंगर बेहोश हो गए थे। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान जुबिन की निधन हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुबिन की निधन एक एक्सीडेंटल डेथ थी जिसके चलते उनकी छोटी बहन की निधन भी एक बार फिर सुर्खियों में छा गई है। दरअसल 23 साल पहले एक दुर्घटना में ही उनकी बहन ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था।

गर्ग परिवार ने अपने दो बच्चे बेवक़ खो दिए जिसके चलते पूरा परिवार टूट कर बिखर गया है। फिल्म का गाना या अली काफी फेमस हो गया था। इसे जुबिन गर्ग ने ही गाया था। जुबिन की निधन की खबर से उनके फैंस काफी हैरान हो गए हैं। वहीं जुबिन की पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो उनकी छोटी बहन जोंकी बो ठाकुर की भी डेथ एक एक्सीडेंट से ही हुई थी। सिंगर की मौत के दौरान उनकी छोटी बहन की एक्सीडेंटल निधन की भी बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है।

आपको बता दें जुबिन की छोटी बहन जोंकी बो ठाकुर एक फेमस सिंगर और एक्ट्रेस थी। साल 2002 में जोंकी की एल्बम डिस्को रिलीज हुई थी। हालांकि उसी साल वह एक कॉन्सर्ट के लिए कार से जा रही थी। जोकी के साथ में गाड़ी में उनके कोआर्टिस्ट भी मौजूद थे।

असम के सोनीतपुर जिले में जाने के दौरान उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिससे उनकी ऑन द स्पॉट निधन हो गई थी। और अब जुबिन की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं जुबिन की छोटी बहन जोकी के फेमस गानों की अगर बात करें तो उन्हें जोकी मोनो दाग के लिए खासतौर पर जाना जाता है। और वहीं उनके बड़े भाई जुबिन गर्ग के बारे में अगर बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में कई कमाल के गाने दिए हुए हैं।

काफी कम उम्र में ही उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी। बता दें 19 साल की उम्र में जुबिन का पहला एल्बम अनामिका रिलीज हुआ था। हालांकि जुबिन ने केवल हिंदी और असमिया नहीं बल्कि 30 भाषाओं में गाने गाए हैं। फिल्म गैंगस्टर के गाने या अली के लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी मिला था।

कहा जाता है जुबिन गर्ग ने 3 साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था। उनकी पहली गुरु मां उनकी मां थी। जिनसे उन्होंने गाना गाना सीखा। उन्होंने पंडित रॉबिन बनर्जी से 11 साल तक तबला बजाना भी सीखा था। जानकारी के लिए बता दें जुबिन गर्ग की शादी गरिमा सेकिया से हुई थी जो एक फैशन डिजाइनर हैं। दोनों का एक बेटा भी है गौतम गर्ग। वहीं जुबिन गर्ग संगीत के अलावा समाज सेवा और एक्टिविज्म में भी काफी सक्रिय रहते थे और कई बार सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते थे।

Leave a Comment