दिशा पाटनी के घर हुए हादसे में एक्ट्रेस के पिता ने किया बड़ा खुलासा।

एक्ट्रेस दिशा पटानी के बरेली वाले घर पर चली है। बरेली जहां पर दिशा पटानी के पेरेंट्स और उनकी बहन खुशबू पटानी रहती है। वहां पर की दो अनजान लोगों ने सुबह के 3:00 बजे यह हुई है। अब दिशा पटानी के पिता ने जो कंप्लेंट दर्ज करवाई है उसमें डिटेल बताई है और कहा है कि यह जो लोग आए थे करने के लिए यह सिर्फ डराने के लिए नहीं आए थे। यह मारने के लिए आए थे क्योंकि उन्होंने मुझे देखते ही मेरे ऊपर तान दी थी।

दिशा पटानी के पिता जगदीश सिंह पटानी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने बताया है कि 12 सितंबर को सुबह के 3:30 बजे अचानक से उनके घर का कुत्ता भौंकने लगा। कुत्ते के भौकने से दिशा पटानी के पिता की नींद उड़ गई। वह जब बाहर गए तो उन्होंने देखा कि गेट के बाहर दो अनजान बदमाश खड़े हैं। उसमें से एक ने हेलमेट उतारा और दूसरे को बोला कि इसको मार दो। जिसके बाद अगले ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

दिशा पटानी के पिता ने तुरंत सतर्कता बरती और वह पिलर के पीछे छुप गए और नीचे झुक गए। जिस वजह से वह बच गए। वरना उन्होंने तो देखते ही शूट कर दिया था। दिशा पटानी के पिता का दावा है कि एक बार नहीं दो बार हुआ। 11 सितंबर की रात भी इसी तरह से दो लोग आए थे और उन्होंने भी गोलियां चलाई और यह दूसरी बार अटैक हुआ है।

आपको बता दें कि दिशा पटानी के घर पर की जिम्मेदारी ली है। वीरेंद्र चारण ने जिन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि हमने यह अटैक करवाया है क्योंकि दिशा पटानी और उनके परिवार वालों ने परमानंद महाराज और अनिरुद्ध महाराज को इंसल्ट किया है।

उनके खिलाफ गलत बातें बोली है। आपको बता दें कि खुशबू पटानी जो दिशा पटानी की बहन है वह सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ बातें करती रहती है और कुछ समय पहले जब अनिरुद्ध महाराज ने 24-25 साल की लड़कियों को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था जिस पर बड़ी कंट्रोवर्सी हुई थी उस पर भी खुशबू ने एक वीडियो बनाया था।

इस वीडियो को कई लोगों ने गलत तरीके से ले लिया और अनिरुद्ध महाराज के साथ जोड़ने के बजाय प्रेमानंद जी महाराज के साथ जोड़ दिया और इस वजह से खुशबू पटानी को काफी क्लेरिफिकेशंस भी देने पड़े थे जो उन्होंने दिए भी थे। लेकिन अब ये तो इस मामले को नेक्स्ट लेवल पर ही लेकर चला गया

Leave a Comment