अंकिता लोखंडे पर टूटा दुखों का पहाड़। नाजुक हालात में अस्पताल में भर्ती हुए विक्की जैन। बिखरे बाल बेसुद हालात परेशान दिखी अंकिता लोखंडे। बड़े भाई की दर्दनाक कंडीशन देख एक्टर समर्थ का भी टूटा हौसला।
दोस्त के कंधे पर सिर रख बहाए आंसू। टीवी की अर्चना उर्फ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की अस्पताल में भर्ती हुई कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसे देखने के बाद ना सिर्फ अंकिता के चाहने वाले बल्कि टीवी इंडस्ट्री के लोग भी हैरान परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं।

हाथ में पट्टी, मुरझाया चेहरा और हॉस्पिटल बेड पर लेटे विक्की जैन को देखकर हर किसी का दिल पसीट गया है। साथ ही अब पति पर आई मुसीबत से अंकिता लोखंडे भी बेसुद हालात में नजर आई हैं।
जाहिर है विक्की पर जान छिड़कने वाली अंकिता के लिए यूं पति को दर्द और तकलीफ में इस हालात में देखना काफी मुश्किल है और यह कितना मुश्किल और तकलीफ से भरा है यह अंकिता के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है। उदास चेहरा, बिखरे बाल और बेसुद हालात में दिखी अंकिता को देखकर उनकी तकलीफ का अंदाजा साफ-साफ लगाया जा सकता है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए विक्की जैन के हाथों में पट्टी बंदी हुई है और दर्द से जूझ रहे विक्की की ऐसी हालात देख अंकिता लोखंडे भी परेशान होती हुई नजर आ रही हैं।

तस्वीर को ध्यान से देखने पर विक्की जैन की सूझी हुई उंगलियां और खून भी साफ नजर आ रहा है। जिसे देखने के बाद चाहने वाले परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं और कमेंट सेक्शन में यह पूछते भी नजर आ रहे हैं कि आखिरकार विक्की जैन को यह क्या हुआ है? आप यह भी देख सकते हैं विक्की के पैरों के पास बिस्तर पर बैठी हुई अंकिता भी नजर आ रही हैं और अपने पति का ख्याल भी रख रही हैं। बताते चले कि विक्की की इस दर्दनाक हालात का सच एक्टर समर्थ जुड़ेल की इंस्टा स्टोरी से सभी को पता चला। विक्की से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे समर्थ ने बड़े भाई यानी कि बीमार विक्की का एक कैंडिडेट वीडियो शेयर करते हुए Instagram पर स्टोरी सेशन में पोस्ट किया है। साथ ही कैप्शन में बड़े भाई के जल्द रिकवर होने की बात भी कही है।
इसके बाद इसी वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि बीमार हालात में भी विक्की जैन मुस्कुराते हुए और बात करते हुए नजर आ रहे हैं। तो समर्थ भी फुल मस्ती मूड में रोने की एक्टिंग करते हुए दोस्त के कंधे पर सर रख आंसू बहाते हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि सामने आई तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद यह तो साफ है कि विक्की जैन की हालात ज्यादा नाजुक नहीं है। अब हाथ में लगी चोट और बंधी पट्टी के पीछे क्या सच है? किस वजह से विक्की जैन के हाथ में चोट लगी है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
साथ ही अभी तक अंकिता लोखंडे की तरफ से भी विक्की जैन को लगी चोट और हॉस्पिटलाइज होने की बात पर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन अब इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस जरूर परेशान हो गए हैं और विक्की जैन की स्पीडी रिकवरी की प्रेयर करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
