19 की उम्र में मरना चाहती थी तान्या मित्तल। पापा के टॉर्चर से की थी जान देने की कोशिश। बाली उम्र में शादी से बचने के लिए खूब सहा दर्द। मां के सपोर्ट ने बदली पूरी किस्मत। खुद के दम पर खड़ा किया करोड़ों का एंपायर। बिग बॉस 19 में झलका तान्या मित्तल का दर्द।
बिग बॉस 19 में नजर आ रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरर तान्या मित्तल अपनी गेम से लोगों को एंटरटेन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं।
25 साल की तान्या के लाइफस्टाइल की बातें जहां बीबी कंटेस्टेंट को फेक लग रही हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर तान्या को लोग स्टार बताते हुए भी नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बिग बॉस 19 के पहले वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने भी तान्या की गेम की तारीफ करते हुए उन्हें स्टार का टैग दिया था। लेकिन हमेशा अपनी लेविश लाइफस्टाइल, करोड़ों के बिजनेस, लग्जरी घर की बातें करने वाली तान्या मित्तल पहली बार नेशनल टेलीविजन पर फूट-फूट कर रोती नजर आई हैं। और इमोशनल हुई तान्या ने सुसाइड थॉट का खुलासा करते हुए पापा के टॉर्चर का सच भी बताया है।
सबसे पहले आपको बता दें कि बिग बॉस 19 का पिछला हफ्ता इमोशनल ड्रामे के साथ-साथ नेगेटिविटी से भरा रहा और नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवाले एक दूसरे पर जुबानी तीर भी जलाते हुए नजर आए। दरअसल बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क से बचने के लिए घरवालों को एक टास्क दिया था जिसमें जोड़ियों में घर वालों को एक साथ 19 मिनट तक काउंटिंग करनी थी और बाकी घर वालों को उनका ध्यान भटकाना था। जब तान्या मित्तल ने नॉमिनेशन से बचने के लिए काउंटिंग शुरू की तो कुनिका ने जुबानी तीर चलाते हुए तान्या पर कई तंज कसे और तान्या को डैडी प्रिंसेस बताते हुए पर्सनली टारगेट भी किया।
तान्या की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कुनिका ने उनकी मां को भी घसीट लिया। अब टास्क के दौरान मां के दिए संस्कारों पर उंगली उठता देख तान्या का ब्रेकडाउन देखने को मिला और वह फूट-फूट कर रोती हुई भी नजर आई। बिलक बिलख कर रोती हुई तान्या ने नेशनल टेलीविजन पर बताया कि मेरी मां मेरी सब कुछ है। मेरी मम्मा मेरी भगवान है। कुनेरिका टास्क में मेरी मां को नहीं ला सकती। मैं बहुत मुश्किल से यहां पहुंची हूं। तान्या को फूट-फूट कर रोता देख घर के सभी कंटेस्टेंट ने उन्हें संभाला और तान्या के फेवर में गौरव खन्ना और जीशान कादरी कुनिका पर भड़कते हुए भी नजर आए। बात यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि तान्या का इमोशनल ब्रेकडाउन देखकर भी कुनिका को कोई पछतावा नहीं हुआ और वह यही कहती दिखी मेरी मर्जी। मैं बस यही कहूंगी कि ताना को नहीं सिखाया गया कि किस सिचुएशन में कैसे बिहेव करना है।
उन्हें बस साड़ी और ज्वेलरी पहनना आता है। इसके बाद ताना ने अपनी पास्ट लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते हुए इस बात का जिक्र किया। मेरे पिता जब मुझे मारा करते थे तब मेरी मम्मा ही मुझे बचाती थी। बड़ी मुश्किल से मैंने बिजनेस शुरू किया। फिर इजाजत मिली साड़ी पहनने की, बाहर निकलने की।
वरना 19 की उम्र में ही मेरी शादी करा देते। मैं तो मरना चाहती थी। अब तान के इस खुलासे ने सभी के होश उड़ा दिए और सभी तान को सपोर्ट करते हुए और संभालते हुए भी नजर आए। हालांकि सभी ने कुनिका को समझाने और माफी मांगने की सलाह भी दी पर ना ही उन्हें समझ आया और ना ही उन्होंने किसी की सलाह को माना। वेल आगे कैसा होगा बिग बॉस का सफर यह देखना सभी के लिए काफी इंटरेस्टिंग होगा।
