राज कुंद्रा से भर गया शिल्पा का मन? शादी के 16 साल बाद दे रही है पति की धोखा।

शादीशुदा शिल्पा शेट्टी का चल रहा अफेयर। राज कुंद्रा को धोखा दे रही मिज कुंद्रा। 50 साल की शिल्पा ने खुद खोला अपने अफेयर का सच। शादी के 16 साल बाद रिश्ते में आया तीसरा शख्स। क्या अलग होंगे वियान और समीषा के मम्मी पापा? जी हां, यह सवाल और दावे हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने शिल्पा शेट्टी का लेटेस्ट खुलासा सुना है। शादी के 16 साल बाद बड़े पर्दे की ब्यूटी क्वीन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के अफेयर के सच ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। और मिसेज राज कुंद्रा को धोखा देने की खबरों ने अब इंटरनेट की दुनिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारे तक तहलका मचा दिया है।

अब क्या वाकई में शादीशुदा शिल्पा दे रही है राज को धोखा? क्या सच में शिल्पा और राज के बीच आ गया है कोई तीसरा शख्स? क्या वाकई में वियान और समीषा के मम्मी पापा होने वाले हैं अलग? ऐसे हजारों सवाल इस वक्त सोशल मीडिया पर पूछे और किए जा रहे हैं। तो क्या है शिल्पा के खुलासे का सच? आइए आपको बताते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि कोरियोग्राफर फरा खान अपनी लेटेस्ट यूट्यूब सीरीज के लिए बड़े पर्दे की ब्यूटी क्वीन यानी कि शिल्पा शेती के घर पहुंची थी।

मिसेज कुंद्रा के घर पहुंच फरा खान ने हर बार की तरह खूब मस्ती की। मौजमस्ती करते हुए शिल्पा शेती ने भी अपने पति राज कुंद्रा पर कई जोक्स क्रैक किए। जिसे सुनकर फरा खान भी काफी सरप्राइज़्ड थी। इतना ही नहीं जैसे ही शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचकर फरा ने यह पूछा कि राज कुंद्रा कहां है? इस पर जवाब देते हुए शिल्पा शेट्टी ने बताया कि मेरा ना फिलहाल अफेयर चल रहा है एक सरदार के साथ। अब शिल्पा के मुंह से अफेयर की बात सुनते ही फरा के चेहरे के रंग बदल जाते हैं और हैरान फरा शिल्पा से पूछती है क्या वाकई में यह सच है?

फरा के सवाल का जवाब देते हुए फिर वियान और समीषा की मम्मी यह कहती हैं हां आज ही बिल्डिंग छोड़कर चले गए हैं। अब फरा को कंफ्यूज और परेशान देख शिल्पा शेट्टी हंसते हुए सिचुएशन को संभालती हैं और खुलासा करती हैं राज बन गए हैं एक्टर। क्या आप सोच सकती हो? मुझे लगता है कि यह बस हो गया। उन्हीं से पूछ लो आप। खैर, जैसा कि अब आप देख सकते हैं।

सरदार का गेटअप लेकर अपना हुलिया बदलने वाले राज कुंद्रा को ही शिल्पा शेट्टी ने अपना लवर बताया और इसी सरदार के प्यार में होने की बात का जिक्र भी किया। अब शिल्पा के इस मजाक पर फरा खान ने खूब फन भी किया और दोनों मियां बीवी की बॉन्डिंग और रिश्ते को खूब भलाई भी दी।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के करोड़पति हस्बैंड अब जल्द ही बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। फिल्म मेहर से बड़े पर्दे पर फिल्मी सफर की शुरुआत राज कुंद्रा कर चुके हैं। जिसको लेकर वो टॉक ऑफ द टाउन भी बने हुए हैं। बहरहाल बात करें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बारे में तो बता दें कपिल ने साल 2009 में शादी की थी और शादी के 16 साल बाद भी राज और शिल्पा के बीच बेशुमार प्यार है और अपने दोनों बच्चों के साथ कपल बेस्ट और लग्जरी लाइफ भी जी रहे हैं।

Leave a Comment