मोटीमोटी आंखें हसीन चेहरा बोल्डे से ढती है कहर बला की खूबसूरत है मेघना लखानी जिसके लिए बीवी ईशा को भूले धर्मेंद्र के एक्स दामाद भरत लखतानी आखिर कौन है मेघना जिनके साथ छिड़ी तलाकशुदा और दो बेटियों के पापा भरत की न्यू लव स्टोरी की चर्चा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल शादी के 12 साल बाद पति भरत नखतानी से तलाक लेकर अलग हो चुकी हैं।
ईशा की लाइफ से भरत का चैप्टर क्लोज हो गया है। लेकिन लगता है कि भरत ने अपनी लाइफ में लव का सेकंड चैप्टर खोल दिया है। 29 अगस्त को भरत ने अपने Instagram स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल के कंधे पर हाथ रखे उनकी आंखों में डूबे नजर आ रहे हैं। इस हसीना की पहचान मेघना लखानी नाम की महिला के तौर पर हुई है। जिनका वेलकम भरत ने अपनी फैमिली और दिल में भी कर दिया है।
भरत की इस फोटो के वायरल होने के बाद से ही मेघना लखानी भी चर्चा में आ गई है। हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर कौन है मेघना लखानी जो खूबसूरती में बॉलीवुड हसीना को टक्कर देती है। तो वहीं मेघना से नजदीकियां बढ़ते ही भरत अपनी बीवी और दोनों बेटियों की मां एशा को भी भूल गए हैं। तो बता दें कि मेघना लखानी ब्यूटी वि ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है जो कि एक के बाद एक तीन बिजनेस स्टार्टअप्स शुरू कर बिजनेस वर्ल्ड का एक जाना पहचाना चेहरा भी बन चुकी हैं।
मेघना एक पार्ट टाइम टीवी प्रेजेंटर भी हैं। खूबसूरती और स्टाइल के मामले में वह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और मॉडल्स को टफ कंपटीशन देती हैं। मेघना के इंस्टा अकाउंट पर उनकी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीर मौजूद है। हर तस्वीर में भरत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का ग्लैमरस अंदाज लोगों का दिल चुरा ले जाता है। उनकी इंस्टा प्रोफाइल देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेघना घूमने फिरने की भी बेहद शौकीन है। लंदन, पेरिस समेत वो दुनिया के कई देशों की सैर कर चुकी हैं और बेहद लेविश लाइफस्टाइल कैरी करती हैं। स्पेन में जन्मी मेघना ने द सिक्स्थ फॉर्म कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की।
जिसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स लंदन से आर्ट्स एंड प्रमोशन में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद मेघना ने स्पेन के ही आईई बिजनेस स्कूल से एमबीए भी किया। अपने करियर की शुरुआत मेघना ने स्पेन के जेट एयरवेज में सेल्स मैनेजर के तौर पर की थी।
अलग-अलग एयरलाइंस कंपनी में जॉब करने के बाद मेघना ने स्पेन के मेड्रिड में फैशन मार्केट प्लेस सुखी सीमो की शुरुआत की। इसके बाद मेघना ने दो और स्टार्टअप MTL वर्ल्ड वाइड और और ऑप्टॉस ऐप शुरू किए जिसके बाद उनका करियर बुलंदियों पर पहुंच गया। अब मेघना भरत तख्तानी को डेट करने की खबरों के चलते सुर्खियों में है।
हालांकि अभी भी एक सवाल है कि मुंबई के भरत और स्पेन की रहने वाली मेघना लखानी के दिल और राहें कब कहां और कैसे मिले जिनके जवाब जानने के लिए हर कोई बेताब है। साथ ही साथ अब सोशल मीडिया पर मेघना और ईशा की तुलना भी होने लगी है।