मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है। कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता है। चाहे ऊपर से कोई भी आ जाए, भगवान आ जाए, कोई शैतानी आ जाए, कोई नहीं अलग कर सकता है। [संगीत] तो सुना आपने मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है। गोविंदा की पत्नी सुनीता का यह बयान। उन सब अफवाहबाजों के मुंह पर तमाचा है जो कह रहे थे कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का तलाक होने वाला है।
अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते। हमारी दूरियां होती। कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता है। चाहे ऊपर से कोई भी आ जाए, भगवान आ जाए, या कोई शैतानी आ जाए, कोई नहीं अलग कर सकता है। वो बोलता है पिक्चर था ना मेरा पति सिर्फ मेरा है। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है। बुधवार को गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आूजा गणेश चतुर्थी के मौके पर साथ में उत्सव मनाते दिखे।
दोनों बेहद खुश थे। गणेश चतुर्थी के दिन गोविंदा और सुनीता ने मैचिंग कपड़े भी पहने थे। उन्होंने फोटोग्राफर्स के सामने खूब पोज दिए। इसी बीच किसी ने तलाक के बारे में पूछा तो सुनीता ने यहां तक कह दिया कि भगवान भी दोनों को अलग नहीं कर सकते। अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते हमारी दूरियां होती। कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता है। चाहे ऊपर से कोई भी आ जाए। भगवान आ जाए या कोई शैतानी आ जाए। कोई नहीं अलग कर सकता है। वो बोलता है पिक्चर था ना मेरा पति सिर्फ मेरा है। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है। जब तक हम मुंह ना खोले प्लीज कोई भी चीज पे आप लोग ना बोलिए। यानी सुनीता आूजा ने गोविंदा से डिवोर्स वाला चैप्टर पूरी तरह से क्लोज कर दिया। खुद गोविंदा ने भी अपने घर की महिलाओं को देवी का दर्जा दिया।
आप कभी मुझे किसी स्त्री का विरोध करते हुए नहीं देखेंगे और घर परिवार में मैं सदैव मैं ये माई से प्रार्थना करता हूं के किसी भी तरह की बात चाहे कितना भी बड़ा स्टार्ट टाड़ा मिल जाए चाहे आप कितने पैसे आ जाए चाहे जो हो जाए पुरुष के पास में ईश्वर ने कर्म दिया है परंतु भाग्य जो है उसकी देवी सदैव स्त्री हुआ करती है ऐसी मैं माई से प्रार्थना करता हूं चल रही है उसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे कंट्रोवर्सी सुनने के लिए आए हो कि गणपति बाबा इसके साथ ही सुनीता आूजा ने मीडिया को बताया कि वो गोविंदा के साथ मिलकर नए-नए धमाल कर रही हैं। उनका बहुत जल्द गोविंदा के साथ ही एक धांसू ब्लॉग भी आने वाला है। सुनीता जबजहां जाती है धमाल ही मचाती है भैया।
जैसे गोविंदा की बीवी हूं ना इसलिए धमाल तो मचाना बनता है। फोर्थ ब्लॉग आएगा मेरा गणपति बाबा और मेरा मेरे गोविंदा के साथ आएगा। मेरे बच्चों के साथ आएगा धमासान ब्लॉग अभी मैं और धमासान करते जाऊंगी क्योंकि मुझे इतना प्यार दिया है पब्लिक ने मैंने एक्सपेक्ट नहीं किया था कि मेरे को 2 लाख व्यूज मिल जाएंगे यू नो लाइक आई एम वेरी एक्साइटेड तो गोविंदा की पत्नी सुनीता आूजा का साफ तौर पर कहना है कि अगर हमारे बीच कुछ गलत होता तो आज गणपति उत्सव के मौके पर हम इतने करीब कैसे दिखते हमें कोई अलग नहीं कर सकता मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है।
