जिस वंतारा में अनंत अंबानी की शादी के लिए मुकेश अंबानी ने दुनिया भर के बिलयर्स को इनवाइट किया और उन्हें अपने इस ग्रैंड प्रोजेक्ट को इंट्रोड्यूस करवाया उसी वनारा पर अब खतरे के बादल आ पड़े हैं। वंतारा को लेकर लंबे समय से कुछ शिकायतें मिल रही थी और कहा जा रहा था कि वंतारा में एनिमल्स को किस तरीके से लाया जा रहा है, किस तरह से रखा जा रहा है, इसको लेकर जरा भी ट्रांसपेरेंसी मेंटेन नहीं कर रहा है।
रिलायंस फाउंडेशन। कहा यह भी गया कि अनंत अंबानी ने अपना एक प्राइवेट ज़ बनाने के लिए कई सारी स्पीशीज को खतरे में डाला है और ऐसी स्पीशीज जो जामनगर के क्लाइमेटिक कंडीशंस में रह नहीं सकती है उन्हें भी यहां पर इललीगल तरीके से लाया गया है। उन्हें इंपोर्ट किया गया है। किसी ने कहा कि वनतारा को क्रेडिट पॉइंट्स के लिए खोला गया है। आने वाले समय में जो बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज हैं उन्हें सरकार को क्रेडिट पॉइंट्स देने होंगे।
ऐसे में अनंत अंबानी ने यह नया बिजनेस खोला है। वंतारा को लेकर यह मामला तूल उस वक्त पकड़ गया जब महाराष्ट्र की माधुरी नाम की हत्नी को वंतारा लेकर गए और महाराष्ट्र में लंबा प्रोटेस्ट निकला कि यहां पर माधुरी खुश थी। उसे जरा भी टॉर्चर नहीं किया जा रहा है। उसे जबरन वंतारा लेकर गए हैं। वंतारा को लेकर एक पीआईएल फाइल हुई थी और इस पीआईएल में यह सारे गंभीर आरोप थे।
सुप्रीम कोर्ट में वंतारा को लेकर यह डिस्कशंस चल ही रहे थे और अब फाइनली सुप्रीम कोर्ट ने वंतारा पर इन्वेस्टिगेशन करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है इस एसआईटी की ड्यूटी होगी पता करने की कि वंतारा में जो एनिमल्स लाए जा रहे हैं उन्हें प्रॉपर लीगल तरीके से लाया जा रहा है या इललीगल तरीके से लाया जा रहा है। जिन एनिमल्स को इंपोर्ट करके लाया जा रहा है यानी कि बाहरी देशों से लाया जा रहा है।
उन्हें यहां पर किस तरह के एटमॉस्फेयर में रखा जा रहा है। क्या उन्हें वैसा वातावरण दिया जा रहा है या नहीं दिया जा रहा है। वंतारा में कहीं एनिमल्स को टॉर्चर तो नहीं किया जा रहा है। साथ ही यह भी पता करेगी ये एसआईटी कि वंतारा एक प्राइवेट ज़ है अनंत अंबानी के एनिमल्स का कलेक्शन है या वाकई में यह एक इकोसिस्टम बनाया गया है एनिमल्स को अच्छा वातावरण देने के लिए और उन्हें रेस्क्यू करवाने के लिए।
इसके अलावा वाटर मिसयूज, मनी लॉन्ड्रिंग जैसी चीजें भी वंतारा को लेकर कही गई। यह एसआईटी अब इन्हीं सब चीजों पर इन्वेस्टिगेट करेगी और पता लगाने की कोशिश करेगी कि असल में वंतारा जो है वह एनिमल रेस्क्यू सेंटर है या फिर अनंत अंबानी का जानवरों के प्रति जो प्रेम है उस प्रेम के लिए मुकेश अंबानी ने अपना पैसा खर्च करके अपने लाडले बेटे के लिए एक प्राइवेट जू तैयार किया है जिसमें 2 हजार से ज्यादा स्पीशीज के एनिमल्स हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा एनिमल्स हैं।
