ऋत्विक धनजानी ने खोया आपा, भीड़ के सामने की बेहूदा हरकत।

छोड़ छोड़ छोड़ फेमस एक्टर ऋत्विक धनंजानी ने अपना आपा इस कदर खो दिया कि सारी शर्म और हया को ताक पर रख दिया। स्टेडियम में भीड़ के सामने उन्होंने ऐसी हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल कुछ सेलिब्रिटीज ने छोटी क्रिकेट टीम खरीदी और उन टीमों के बीच आईपीएल जैसा मुकाबला करा रहे हैं।

हाल ही में ऋत्विक की टीम का मुकाबला क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड आरजे महवेश की टीम से हुआ। मैच के दौरान अंपायर के एक फैसले को लेकर विवाद हो गया। इस फैसले से नाराज ऋत्विक धंजानी पवेलियन में बैठे-बैठे अंपायर से भिड़ गए। उन्होंने अपना आपा खो दिया। उन्होंने ना सिर्फ गंदी गाली दी बल्कि अश्लील इशारे भी किए। छोड़ छोड़ छोड़ छोड़ भी।

बाहर निकाल बाहर निकाल। अभी हां क्या? आराम से ऋत्विक की इस वीडियो की वजह से उनकी खूब किरकिरी हो रही है। उनकी इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है गंदे इशारे कर रहा है छपरी। वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है यह ऋत्विक है टीवी का फ्लॉप एक्टर। वहीं एक और यूजर बोला ₹2 पीपल।

एक जानेमाने टीवी एंकर ने कमेंट किया साफ है कि यह सेलिब्रेट करते हुए सीमाएं लांग रहा है। युवा फैंस को अच्छी प्रेरणा तो नहीं दे रहा। ऐसे एक्टर पर जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए। वहीं कई और लोग भी इस पर ऋत्विक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ।

Leave a Comment