क्या बप्पा ने कराई गोविंदा और सुनीता के बीच सुना गणेश चतुर्थी के मौके पर एक साथ नजर आए गोविंदा और सुनीता हुजा जहां लंबे वक्त से गोविंदा अपने तलाक सेपरेशन बीवी पर जुल्म करने के इल्जामों की वजह से सुर्खियों में बने हुए थे और सुनीता और गोविंदा का डिवोर्स का ड्रामा कुछ महीनों से नहीं बल्कि एक साल से लगभग सुर्खियों में बना हुआ था। दावे किए जा रहे थे कि शादी के 38 साल बाद गोविंदा और सुनीता का तलाक होने वाला है और रिश्ता खत्म होने वाला है। लेकिन अब सेपरेशन की खबरों पर फुल स्टॉप लगाते हुए सुनीता और गोविंदा ने बप्पा का एक साथ धूमधाम से स्वागत किया है।

जी हां, बप्पा को घर में लेकर आए हैं। एक दूसरे के साथ पूजा पाठ की है और यह तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जिसे देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। तो अब गणेश चतुर्थी के मौके पर सुनीता और गोविंदा ने अपने रिश्ते की सच्चाई भी जमाने के सामने रखी है और अपने रिश्ते का सच भी बताया है। तो कैसे सुनीता और गोविंदा ने बप्पा का किया स्वागत।
कैसे मनाया दोनों ने गणेश चतुर्थी का त्यौहार? आइए देखिए इस रिपोर्ट में। तो जी हां, गणेश चतुर्थी के मौके पर एक साथ बप्पा का स्वागत कर सुनीता और गोविंदा ने ना सिर्फ लोगों के होश उड़ा दिए हैं बल्कि तलाक की अटकलों पर भी फुल स्टॉप लगा दिया है।
27 अगस्त के दिन देश भर में बप्पा के आगमन की धूम देखने को मिल रही है। छोटे पर्दे के सितारों से लेकर बॉलीवुड टाउनंस के सेलेब्स भी बप्पा को अपने-अपने घर लेकर आ रहे हैं। तो ऐसे में हीरो नंबर वन एक्टर गोविंदा की बेबाक बीवी सुनीता के घर भी हर साल की तरह बप्पा पधारे हैं। लेकिन इस बार सुनीता के घर बप्पा के आने से पहले ही खुशियों की सौगात आ गई हैं। क्योंकि लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ नजर नहीं आ रहे गोविंदा और सुनीता ने गणेश चतुर्थी के दिन साथ फैंस को दर्शन दिए हैं और बप्पा का स्वागत भी किया है। बप्पा के रंग में एक साथंगे सुनीता और गोविंदा को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट तो बढ़ी है। साथ ही साथ खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मियां बीवी दोनों हर ट्रोलिंग से बेफिक्र तो नजर आ ही रहे हैं। साथ ही फुल एनर्जी मोड में भी नजर आ रहे हैं। जोर-जोर से बप्पा के जयकारे लगाते हुए गोविंदा और सुनीता को साफ देखा जा सकता है। बप्पा के आने की खुशी और पति के साथ सुलह की खुशी में सुनीता नए नवेली दुल्हन की तरह भी सजी हुई नजर आ रही है। बालों में गजरा, गले में हैवी नेकलेस, मजेंटा कलर की खूबसूरत साड़ी में सुनीता बेहद खूबसूरत और खुश भी नजर आ रही है। खुशी के डबल मौके पर कपल ने पैप्स के साथ मिठाइयां भी बांटी। साथ ही मीडिया से बातचीत भी की है। गणपति बाप्पा धन्यवाद महाकाय सूर्य कोटि समप्रघर देवा गणपति जानकारी के लिए बताते चले कि बप्पा का स्वागत गोविंदा के आलीशान घर जल दर्शन में नहीं बल्कि सुनीता के घर में हुआ है। बेटे के हाथ से बाल रूप बप्पा की स्थापना कर खुशी से सुनीता फूले नहीं समाई है। इसी के साथ गोविंदा ने भी अपने लाडले पर गणेश चतुर्थी के खास मौके पर प्यार बरसाया है। तो गणेश चतुर्थी पर सुनीता ने बप्पा से क्या कुछ मांगा है यह भी आपको सुनाते हैं। सबसे पहले बात है कि भगवान का अगर आशीर्वाद रहे उसे कोई नहीं छोड़ सकता। मैं उसको कोई हाथ ही नहीं लगा सकता है।
जैसे मैं बोलती हूं ना मां का आशीर्वाद बहुत जरूरी है। तो मैं बोलती हूं मंगल दुर्दाता के बगैर ना कोई पूजा होता है। कोई भी पूजा आप रख लो प्रथम पूजा होता है गणेश जी का। इसलिए मेरे बेटे का करियर शुरू हो रहा है। प्रथम पूजा मैंने यश का गणेश जी का कराया क्योंकि मैं खुद गणेश भक्त हूं। बहुत बड़ी मैं मंगलवार को कुछ खाती भी नहीं हूं। कुछ नहीं हूं। मैं गणेश जी को बहुत मानती हूं। मुझे बहुत गणपति बाबा का है। अब गोविंद और सुनीता को एक साथ बप्पा की स्थापना और धूमधाम से पूजा करता देख फैंस बेहद खुश हैं और राहत की सांस भी ले रहे हैं।
