बिग बॉस 19 में आने से पहले एक्ट्रेस ने किया खुलासा, एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप।

टीवी एक्टर ने बर्बाद की दो बहनों की जिंदगी। दोनों से इश्क लड़ाकर छोड़ा अकेले। बिग बॉस 19 में आने से पहले एक्ट्रेस ने लगाए कई शॉकिंग इल्जाम। रिश्ते की तौहीन करने से टूटा हसीना का दिल। बीबी हाउस में पहुंच लेगी अधूरा बदला। तो यहां हम बात कर रहे हैं महाभारत की कुंती और छोटे पर्दे की। जानीमानी एक्ट्रेस शफक नाज़ के बारे में।

बिग बॉस 19 के शुरू होने से पहले ही इंटरनेट की दुनिया पर यह दावे तेजी से किए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस सलमान खान के रियलिटी शो में नजर आने वाली है। जी हां, बिग बॉस 19 में एंट्री की खबरों के बीच शफक नाज़ ने एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिसे सुनने के बाद हर किसी के होश उड़ते हुए नजर आ रहे हैं और लोगों का गुस्सा बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर अविनाश सचदेव पर फूटता हुआ भी नजर आ रहा है। दरअसल इंटरव्यू के दौरान शफक ने यह दावे किए कि एक वक्त पर वह अविनाश सचदेव को डेट कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बातचीत में बताया कि अविनाश, सचदेव और मैंने 11 साल पहले तेरी मेरी लव स्टोरीज के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। अविनाश का द ब्रेकअप हुआ था और हम 6 महीने तक साथ रहे। हालांकि बाद में उन्होंने अचानक बात करना बंद कर दी थी। मुझे लगा एक्स के साथ सुलह हो गई होगी। इतना ही नहीं फलकनाज़ की बहन ने यह भी बताया कि अविनाश सचदेव उन्हें गुमराह भी किया करते थे और उस वक्त सोशल मीडिया इतना एक्टिव नहीं था तो छुपाना काफी आसान था। एक्ट्रेस ने अपनी बातचीत को कंटिन्यू करते हुए आगे यह भी बताया कि अविनाश को हमारे रिश्ते की गरिमा का सम्मान करना चाहिए था।

उसे झूठ बोलकर मेरी फीलिंग्स को कमतर नहीं आंकना चाहिए था। किसी रिश्ते में होना शर्म की बात नहीं है। मैं दुखी इसलिए हुई क्योंकि अविनाश ने हमारे रिश्ते की तोहीन की। अब शफक के इस शॉकिंग खुलासे के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स का गुस्सा एक्टर अविनाश पर जमकर फूट रहा है और सगी बहनों के साथ इश्क लड़ाने को लेकर एक्टर की खूब थूथू भी होती नजर आ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि शफक की बहन फलक नाज़ के साथ बिग बॉस हाउस में अविनाश की नजदीकियां देखने को मिली थी। जहां एक्टर ने फलक के सामने नेशनल टेलीविजन पर अपनी फीलिंग्स का इज़हार भी किया था।

अब दोनों ना सिस्टर्स के साथ इश्क लड़ाने और फिर उन्हें छोड़ देने पर लोग एक्टर को खूब ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। गौर करने वाली बात तो यह भी है कि कुछ लोग एक्ट्रेस को यह सलाह भी देते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर में जाकर नेशनल टेलीविजन पर ही इस चीज का बदला लेना चाहिए और अविनाश को एक्सपोज करना चाहिए। लेकिन आपको बताते चले कि अविनाश ने शफक को डेट करने की सभी खबरों को झूठा बताया है।

बहरहाल शफक नाज की बात करें तो शफक नाज़ अपने भाई बहन और मां से रिश्ते तोड़ चुकी हैं। कई साल पहले ही एक्ट्रेस अपने परिवार से अलग हो चुकी थी। साथ ही इन दिनों शफक नाज़ बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने की खबरों के चलते खूब लाइमलाइट में बनी हुई है।

Leave a Comment